- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- ब्रेकिंग : उत्तराखंड...
ब्रेकिंग : उत्तराखंड पीसीएस जे की परीक्षा में आॅटो ड्राइवर की बेटी ने किया टॉप

जनज्वार, देहरादून। उत्तराखंड प्रोविंसियल सिविल सर्विसेज 'पीसीएस—ज्यूडिशियल' के परीक्षा परिणाम आ गए हैं।
उत्तराखंड प्रोविंसियल सिविल सर्विसेज 'पीसीएस—ज्यूडिशियल' के परीक्षा परिणाम आ गए हैं और राज्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण परीक्षा को टॉप किया है एक आॅटोड्राइवर की बेटी ने।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के धर्मपुर इलाके की नेहरु कॉलोनी में रहने वाली पूनम तोडी ने पीसीएस जे परीक्षा को टॉप किया है। रिजल्ट की जानकारी परिजनों को आॅफिसियल वेबसाइट से हुई है। परिणाम 2017 की पीसीएस जे परीक्षाओं का है।
उत्तराखंड प्रोविंसियल सिविल सर्विसेज 'पीसीएस—ज्यूडिशियल' के परीक्षा परिणाम आ गए हैं और राज्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण परीक्षा को टॉप किया है एक आॅटोड्राइवर की बेटी नेे।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के धर्मपुर इलाके की नेहरु कॉलोनी में रहने वाली पूनम तोडी ने पीसीएस जे परीक्षा को टॉप किया है। रिजल्ट की जानकारी परिजनों को आॅफिसियल वेबसाइट से हुई है। परिणाम 2017 की पीसीएस जे परीक्षाओं का है।
आॅटोरिक्शा चालक की बेटी पूनम तोडी ने पहले डीएवी डिग्री कॉलेज से एमकॉम और एलएलबी की परीक्षाएं पास कीं। उसके बाद पूनम ने एलएलएम के लिए उत्तराखंड के ही टिहरी कैंपस में दाखिला लिया। पूनम की मां लता तोडी अपनी बेटी की सफलता पर कहती हैं, 'मैं क्या कहूं, बस इतना कहूंगी भगवान हर मां को ऐसी बेटी दे।
उत्तराखंड में टॉप आई बेटी पूनम टोडी पीसीएस जे की परीक्षा में इस बार तीसरी बार बैठी थी। पहले दो परीक्षाओं में पूनम ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन साक्षात्कार में वह असफल रही थीं।
पूनम अपनी इस सफलता पर कहती हैं, 'मेरे पिता आॅटो ड्राइवर हैं लेकिन कभी उन्होंने पढ़ाई के बीच में पैसे को आड़े नहीं आने दिया। मेरे माता—पिता ने हर कदम पर साथ दिया। मैं हर मां—बाप से बस इतना कहूंगी कि वह अपनी बेटियों को पढ़ने दें।'
बेटी की सफलता पर पिता अशोक टोडी बताते हैं, 'मेरी बेटी ने बहुत मेहनत की है। इसके भाइयों और इसकी मां की मेहनत भी इसमें शामिल है। मेरे पास अपनी बेटी की सफलता को बताने के लिए शब्द नहीं हैं।'