Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज, पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जेल नहीं दिमागी इलाज की जरूरत

Manish Kumar
23 April 2020 10:03 AM IST
सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज, पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जेल नहीं दिमागी इलाज की जरूरत
x

रिपब्लिक चैनल पर एक लाइव डिबेट शो के दौरान सोनिया गांधी पर विवादस्पद टिप्पणी करने के बाद पत्रकार अर्णब गोस्वामी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं....

नई दिल्लीः रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जारी बवाल थम नहीं रहा है. इस बीच ट्विटर पर #dramabandkararnab ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर कई यूजर ने अर्णब पर तंज कसा है.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा- 'अर्नब आप पत्रकार से चाटुकार बने! अब अवसादग्रस्त मनोरोगी बन गए हैं। आपकी जगह न्यूज़रूम में नहीं, रांची कांके स्थित मेंटल एसायलम में होनी चाहिए।'



?s=20

समाजवादी पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने लिखा, 'मैं अपने मित्र अर्नब गोस्वामी और संबित पात्रा के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करता हूँ । काफ़ी हानिकारक हो गये है .'



?s=20

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, इस बात में कोई शक नहीं है कि अर्णब गोस्वामी को तुरंत इलाज की जरुरत है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.



?s=20

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को टैग करते हुए लिखा, 'देश हित में अर्णब गोस्वामी के दिमाग का इलाज मुफ्त में होना चाहिए.'



?s=20

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने लिखा, 'अरनव गोस्वामी पागल हो गया है @MumbaiPolice ये लातों के भूत है, बातों से नहीं मानते, कृपा कर के आप, तत्काल इसका इलाज करे ।पागल स्वान हो या इन्सान समाज के लिये ख़तरा है



?s=20

बता दें रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी ने महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर एक डिबेट शो के दौरान यह टिप्पणी की थी. अर्णब शो के दौरान इस घटना को लेकर सोनिया गांधी कथित चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे.

अर्णब पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार

वहीं बुधवार शाम को अर्णब गोस्वामी ने दावा किया है कि जब वह ऑफिस से घर जा रहे थे तो उन पर और उनकी पत्नी पर 2 अज्ञात लोगों ने हमला किया. अर्णब ने इस सबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- अर्णब गोस्वामी की सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी पर मचा बवाल, गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

इस खबर के बाद अर्णब के समर्थकों ने उनके पक्ष में ट्वीट किए और देखते ही देखते #isupportarnavgoswami ट्विटर में टॉप ट्रेंड्स में आ गया.

Next Story

विविध