संघी जिसे सालभर पहले कहते थे देशद्रोही और पाकिस्तान का एजेंट, उसे आज भाजपा ने राज्यसभा सांसद बना लिया

टीवी चैनलों में संघ के विचारक—प्रचारक के तौर पर बैठने वाले राकेश सिन्हा ने तो बकाएदा रॉ और एनआईए से जांच की मांग की थी और सरकार को कहा भी था की नरेश चंद्र अग्रवाल पाकिस्तान के एजेंट हैं...
जनज्वार, दिल्ली। सपा से राज्यसभा सीट नहीं मिलने पर भाजपा से राज्यसभा सीट पाने से गदगद दलबदलू छवि के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमें एक नचनिया की वजह से राज्यसभा नहीं भेज रही सपा। नरेश अग्रवाल ने यह बात तब बोली जब वे 'पार्टी विद डिफरेंस' यानी भाजपा में शामिल हो गए और उनकी राज्यसभा की सदस्यता को पार्टी ने ओके कर दिया।
सपा में राज्यसभा सांसद रहे नरेश अग्रवाल की जगह इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिया है। जया बच्चन लंबे समय से सपा में हैं। आज भाजपा में शामिल होने के दौरान नरेश अग्रवाल ने कहा कि मुझे एक नचनिया के लिए टिकट नहीं दिया। मेरी और उस नचनिया की कोई तुलना है।
भाजपा सांसद के इस बदतमीज बयान के मद्देनजर विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने एक मजेदार ट्वीट किया, जिस पर लोगों ने खूब फब्तियां कसीं और कहा कि यही तो 'पार्टी विद डिफरेंस' है।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि नरेश अग्रवाल भाजपा में आ रहे हैं, उनका स्वागत है। पर उन्होंने जो जया बच्चन के बारे में कहा है वह घोर निंदनीय और अस्विकार्य है। इस पर लोागों ने सुषमा स्वराज को बहुत सवाल किए, पर इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा, 'मैडम, भूल रही हैं कि भाजपा वाशिंग मशीन है।'
पर इस सबसे बड़ी बात आरएसएस के विचारक कहे जाने वाले राकेश सिन्हा की रही। लोगों ने उनके 27 दिसंबर 2017 को किए ट्वीट को याद दिलाया कि 'भाई आप कैसी पार्टी के विचारक हैं जिसकी आप रॉ और एनआईए से जांच कराना चाहते हैं, उसको भाजपा सांसद बनाती है, कल को मंत्री बनाएगी।'
राकेश सिन्हा के ट्वीट को शेयर करते हुए जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चुटकी लेते हुए कहते हैं, 'जी भाईसाहेब एकदम! Naresh Agrawal “देशद्रोही” का जाँच जरूर कराया जाए और उस पार्टी का भी, जो इन्हें शरण दे रही है।'