Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

संघियों के आदर्श नायक सावरकर मानते हैं बलात्कार को राजनीति का जरूरी हथियार

Janjwar Team
9 May 2018 10:28 PM IST
संघियों के आदर्श नायक सावरकर मानते हैं बलात्कार को राजनीति का जरूरी हथियार
x

सावरकर कहते हैं अगर मौका मिले और संघी बलात्कार न करे तो वह कोई वीरतापूर्ण काम नहीं बल्कि कायरता है

बता रहे हैं युवा दलित चिंतक रामू सिद्धार्थ....

बलात्कार को वीरतापूर्ण और शौर्यपूर्ण कार्य कार्य मानते थे, संघ-भाजपा के आदर्श नायक विनायक दामोदर सावरकर। उन्होंने अपनी किताब सिक्स ग्लोरियस इकोज ऑफ इंडियन हिस्ट्री में इस बात के पक्ष में तर्क दिया है कि, क्यों मुस्लिम महिलाओं के साथ बलात्कार जायज है।

वे इतने पर ही नहीं रुकते, हिंदुओं को ललकारते हुए कहते हैं कि “यदि अवसर उपलब्ध हो तो ऐसा न करना कोई नैतिक या वीरतापूर्ण काम नहीं है, बल्कि कायरता है।” (See Chapter VIII of the online edition made available by Mumbai-based Swatantryaveer Savarkar Rashtriya Smarak)। उनकी यह किताब 1966 में मराठी में प्रकाशित हुई थी। उसका अंग्रेजी में अनुवाद उपलब्ध है।

असेंबली में जिन्ना ने कहा - आई एम इंडियन फर्स्ट, इंडियन सेकेंड एंड इंडियन लास्ट

हम सभी जानते हैं कि सावरकर संघ-भाजपा के सबसे बड़े आदर्श नायकों में एक हैं। अपनी इस किताब में उन्होंने विस्तार इस बात का विवरण दिया है कि मुस्लिम आक्रांताओं ने हिंदू महिलाओं का अपहरण किया था, उन्हें मुसलमान बनाया था और उनके साथ बलात्कार किया था, इसलिए हिंदुओं को भी ऐसा ही करना चाहिए।

अपनी इस किताब में सावरकर साफ-साफ सीख दे रहे हैं कि अवसर मिलने पर हिंदुओं को मुस्लिम महिलाओं के साथ जरूर बलात्कार करना चाहिए। यह उनका नैतिक धर्म है और एक वीरतापूर्ण कार्य है। इस तथाकथित नैतिकता और वीरता का परिचय हिंदूवादी ‘वीरों’ ने अनेक दंगों में दिया है। गुजरात और मुजफ्फरनगर के दंगे इसके सबसे घृणित उदाहरण हैं। कठुआ की मासूम लड़की के साथ बलात्कार का हिंदुवादियों द्वारा समर्थन सावरकर के बताये रास्ते पर चलने का सिर्फ एक कदम है।

AMU विवाद में सेक्युलर जिन्ना हार गए, कट्टरपंथी सावरकर जीत गए

हिंदुत्ववादियों के आदर्श नायकों में सिर्फ सावरकर ही नहीं हैं, जो बलात्कार का समर्थन करते हैं।

डॉ.आंबेडकर ने अपनी किताब हिंदू धर्म की पहेलियां (बाबा साहब डॉ. आंबेडकर संपूर्ण वाग्मय खंड-8) के भाग-एक की पन्द्रहवीं पहेली के परिशिष्ट-3 में ब्रह्मा, विष्णु और महेश के बलात्कारी चरित्र की ओर चर्चा की है। आंबेडकर ने लिखा, “तीनों देव (ब्रह्मा, विष्णु और शिव), सती (अनसूया) का शील-हरण करने अत्रि (ऋषि) की कुटिया की ओर चल पड़े।

इन तीनों ने ब्राह्मण भिक्षुओं का वेष धारण किया। जब वे वहां पहुंचे, अत्रि बाहर गए हुए थे। अनसूया ने उनका स्वागत किया और उनके लिए भोजन तैयार किया।” इन तीनों ने उनसे निर्वस्त्र होने को कहा। आंबेडकर विस्तार से पूरी कथा सुनाते हैं। अंत में आंबेडकर की टिप्पणी इस प्रकार है, “इस कहानी में अनैतिकता की दुर्गंध भरी पड़ी है और उसके अंत को जान-बूझकर ऐसा मोड़ दिया गया है, जिसमें ब्रह्मा, विष्णु,महेश के उस वास्तविक कुकर्म पर पर्दा डाल दिया जाय।” ( पृष्ठ : 173-174 )। आंबेडकर ब्रह्मा द्वारा अपनी बेटी वाची के साथ बलात्कार की मानसिकता की भी चर्चा करते हैं।’’(पृ।177)

जिन्ना ने सावरकर की तरह कभी माफी नहीं मांगी : इरफान हबीब

मनुस्मृति भी ब्राह्मणों को गैर-ब्राह्मण स्त्रियों के साथ बलात्कार के लिए प्रोत्साहित करती हुई लगती है।

मनुस्मृति में जहां एक ओर शूद्र वर्ण के किसी व्यक्ति द्वारा ब्राह्मण की स्त्री के साथ व्याभिचार करने पर शूद्र को प्राण दंड का आदेश देती है-
अब्राह्मण: संग्रहणे प्राणान्तं दण्डमर्हति।
चतुर्णामपि वर्णानां दारा रक्ष्यतमा: सदा।। (8.359)

तुम इतने कट्टर क्यों हो भक्तो!

वहीं यदि ब्राह्मण क्षत्रिय, वैश्य या शूद्र वर्ग की किसी स्त्री के साथ व्याभिचार करता है तो उसे केवल पांच सौ पर्ण का आर्थिक दंड देना होगा-
अगुप्ते क्षत्रियावैश्ये शूद्रा वा ब्राह्मणो व्रजन् ।
शतानि पच्च दण्ड्य: स्यात्सहस्रं
त्वन्त्ज्यस्त्रियम्।।(8.385)

गाय को माता कहने वाले ढोंगी और मूर्ख हैं : सावरकर

जो भी व्यक्ति इस बात की कल्पना कर सकता है जिस धर्म-संस्कृति के आदर्श नायक किसी भी महिला के साथ बलात्कार को जायज ठहराते हों, या खुद ही बलात्कारी हों और जिनके धर्मग्रंथ किसी खास जाति की महिला के साथ बलात्कार को बहुत छोटा अपराध मानते हो, वह देश कैसे होगा, इस देश के लोग कैसे होंगे, उस कौम की मानसिकता कैसी होगी?

ऐसे 'बहादुर’, 'चरित्रवान’ और 'देशभक्त’ थे गांधी के हत्यारे

सावरकर द्वारा मुस्लिम महिलाओं के साथ बलात्कार को किस प्रकार और किन तर्कों के साथ जायज ठहराते हैं। इसके लिए सावरकर की यह किताब जरूर पढ़ी जानी चाहिए। ताकि यह समझा जा सके कि जिनके आदर्श नायक ही बलात्कार समर्थन करते हैं। उनके अनुयायियों की मानसिकता क्या होगी? जो लोग विस्तार से किताब नहीं पढ़ सकते हैं, उन्हें अंग्रेजी में उपलब्ध कुछ लेख जरूर पढ़ लेना चाहिए, जिनका लिंक नीचे दिया गया है-

1-Savarkar’s Sanction to Use Rape as Political Weapon ( News clik)
2- Reading Savarkar: How a Hindutva icon justified the idea of rape as a political tool (scroll.in)

(रामू सिद्धार्थ फॉरवर्ड प्रेस पत्रिका से जुड़े हुए हैं और दलित मसलों पर सक्रिय लेखन कर रहे हैं.)

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध