सीजफायर के बाद फिर नेहा सिंह राठौर ने घेरा मोदी सरकार को, बोलीं आप चाहें तो फिर से करवा दें FIR

Neha Singh Rathore : भारत-पाकिस्तान सीजफायर इंटरनेशनल मीडिया का केंद्रबिंदु बना हुआ है, मगर इस पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जबर्दस्त हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर कहा है कि मैं युद्ध के खिलाफ हूं, मगर देश को अभी भी आतंकियों के सिर चाहिए।
नेहा लिखती हैं, हर हमले के जवाब में युद्ध नहीं किए जाते, फॉरेन डिप्लोमेसी नाम की भी कोई चीज होती है…वैश्विक घेराबंदी भी होती है…युद्ध तो अंतिम विकल्प होता है…युद्ध होने का मतलब ही यही है कि आपकी कूटनीति फेल हो गई है.
मच्छरों को मारने के लिए ऑलआउट या कछुआछाप जलाया जाता है…पूरे घर में आग नहीं लगाई जाती है… जो काम सुई से हो सकता है, वहाँ तलवार से काम लेना नासमझी है. मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए…और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है.
ध्यान से समझिए… मुंबई हमले के बाद सरकार ने सभी आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ के मारा था, जिसे जिंदा पकड़ा उसे भी फांसी दी! सबूतों के साथ पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को नंगा किया था जिसके बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया था.
तत्कालीन प्रधानमंत्री कभी बिना बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान नहीं गए, जैसे मोदीजी गए…और ये काम उन्होंने तब किया जब मुंबई हमलों में पाकिस्तान की भूमिका जाहिर हो चुकी थी.
याद रखिए…सरकार को किसी ने नहीं कहा था कि देश को युद्ध के उन्माद में धकेलो…किसी ने नहीं कहा था कि मॉक ड्रिल करके युद्ध का माहौल बनाओ. आपका काम पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ना और सज़ा देना था…जाँच करते, सुबूत जुटाते…और एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते…फिर देखते कौन साथ देता है पाकिस्तान का! आप पाकिस्तान को सड़क पर ला सकते थे…लेकिन आपने ये मौक़ा गँवा दिया.
आईटी सेल तो वैसे भी मजबूत है आपकी…किसी के ख़िलाफ़ कोई भी ट्रेंड चला देते हैं…तो इस बार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही कोई ट्रेंड चलवा देते! पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क कहलवा देते! करते वैश्विक स्तर पर घेराबंदी! लेकिन आपने लड़ाई का माहौल बनाया…भारतीय सेना पूरी बहादुरी और ताक़त के साथ तैयार थी…पूरा विपक्ष साथ खड़ा था, तब भी आपने देश की फजीहत करा दी!
लेकिन अंधभक्त इसको अभी भी डिफेंड कर रहे है, उन्हें शर्म नहीं आती…आ भी नहीं आ सकती…उनके लिए पार्टी का प्रोपेगंडा फैलाना ही इंक़लाब है…
पिछली सरकारों ने जब भी डिप्लोमेटिक कदम उठाए तो उसमें सफलता हासिल की, जब वो युद्ध में गए तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए…लेकिन आपने जिस तरह डेढ़ अरब भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुँचाया है…उसकी कोई भरपाई नहीं है.
मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है…आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए.