Bihar Panchayat Election : पंचायत चुनाव में EVM तोड़कर मजिस्ट्रेट को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
(मजिस्ट्रेट से मारपीट का वीडियो वायरल)
Bihar Panchayat Election : बिहार में पंचायत चुनाव अंतिम चरण में हैं। इस बीच कुशेश्वरस्थान पंचायत चुनाव में ईवीएम (EVM) को तोड़कर मजिस्ट्रेट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के चिगरी सिमराहा पंचायत के चिगड़ी गांव स्थित बूथ संख्या 151 और 152 पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने ईवीएम तोड़ दीं और मजिस्ट्रेट को जमकर पीटा। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें स्थानीय लोग हंगामा करते हुए दिख रहे हैं।
खबरों के मुताबिक तीन पुलिसकर्मी गंभी रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सतीघाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मारपाटी के मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया हैा।
घटना को लेकर एसएसपी बाबूराम ने बताया कि छह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और इस घटना के मुख्य आरोपी मिथलेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि इस घटना में तिलकेश्वर ओपी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया। इसके साथ ही उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
केजरी सिमराहा पंचायत के बूथ संख्या 151 और 152 पर कल हुए असामाजिक तत्वों के हमले के बाद दोनों मतदान केंद्र का चुनाव रद्द कर दिया गया है।
कुशेश्वरस्थान प्रखंड के निर्वाचित पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ईवीएम तोड़ने की घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त दोनों मतदान केंद्रों के चुनाव को रद्द कर 14 दिसंबर को वहां दोबारा मतदान कराया जाएगा और उसका मतगणना भी उसी दिन छह बजे शाम से होगी।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद मुखिया प्रत्याशी वीरेंद्र चौपाल समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि इसका अन्य साथी मुख्य अभियुक्त मिथिलेश कुमार यादव एवं उसकी पत्नी फूल कुमार फरार बताई जा रही हैं। मिथिलेश मतदान केंद्र संख्या 151 और 152 का बीएलओ भी है और झझरा मध्य विद्यालय का प्रधानाध्यापक भी है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया पद प्रत्याशी विरेंद्र चौपाल मिथिलेश यादव का समर्थन प्राप्त उम्मीदवार है।