Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Delhi Excise Case : प्रधानमंत्री जी का दबाव है इसको किसी तरह दो-तीन महीने के लिए जेल में डालो - मनीष सिसोदिया

Janjwar Desk
30 Aug 2022 5:00 PM IST
Delhi Excise Policy Case : प्रधानमंत्री जी का ऊपर से बहुत दबाव है कि इसको किसी तरह दो-तीन महीने के लिए जेल में डालो - लॉकर जांच के बाद बोले मनीष सिसोदिया
x

Delhi Excise Policy Case : प्रधानमंत्री जी का ऊपर से बहुत दबाव है कि इसको किसी तरह दो-तीन महीने के लिए जेल में डालो - लॉकर जांच के बाद बोले मनीष सिसोदिया 

Delhi Excise Policy News : मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि अभी बैंक लॉकर दिखाया है, उसमें कुल 70-80 हजार रुपये का सामान मिला, मुझे क्लीन चिट मिली है...

Delhi Excise Policy News : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की टीम ने जांच की। सीबीआई की टीम से पहले मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ अपने लॉकर की चाबी लेकर वसुंधरा चार स्थित मेवाड़ कॉलेज के अंदर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे।

मनीष सिसोदिया को जेल में डालने के लिए प्रधानमंत्री का प्रेशर

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बैंक के अंदर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए है। इसके बाद वह बाहर आए। यहां मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अभी बैंक लॉकर दिखाया है, उसमें कुल 70-80 हजार रुपये का सामान मिला। मुझे क्लीन चिट मिली है। एजेंसी को कहीं एक पैसे की हेराफेरी नहींं मिली। सभी का मेमो है मेरे पास। ये मेरे लिए सीबीआई की क्लीन चिट है। वो भी कहते हैं कि जेल में डालना पड़ेगा, बहुत दबाव है। मैंने कहा कि देश के लिए 4 महीने जेल में रहना पड़ा तो कोई बात नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके प्रेशर में किया जा रहा है। जिससे उन्हें 2 या 3 महीने तक जेल में डाला जा सके।

सीबीआई ने मुझे क्लीन चिट दी...

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि सीबीआई ने उनके नौकर के अलावा घर पर और अन्य जगह पर भी जांच की थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। अंत में उंन्होने यह भी कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई जांच में शामिल अधिकारी भी मानते हैं की मनीष सिसोदिया ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने सीबीआई अधिकारी और अपनी तरफ से भी खुद को क्लीन चिट दी।

गंदी राजनीति बंद करके हमें काम करने दें...

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच में कछ ना मिलने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला। CBI जांच में कुछ नहीं निकला। मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई। जाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है। उम्मीद करता हूं अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे।

Next Story

विविध