Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Meerut News: हिंदू महासभा ने फिर अलापा हिंदू-मुस्लिम का राग, कहा- हमारा मेयर बना तो मेरठ होगा नाथूराम गोडसे नगर

Janjwar Desk
23 Nov 2022 8:17 AM IST
हिंदू महासभा ने फिर अलापा हिंदू-मुस्लिम का राग, कहा- हमारा मेयर बना तो मेरठ होगा नाथूराम गोडसे नगर
x

हिंदू महासभा ने फिर अलापा हिंदू-मुस्लिम का राग, कहा- हमारा मेयर बना तो मेरठ होगा नाथूराम गोडसे नगर

Meerut News Today: हिंदू महासभा आने वाले नगर पालिका चुनाव में लड़ने का मन बना रही है। मेरठ नगरपालिका से मेयर पद का उम्मीदवार उतारने के बाद हिंदू महासभा ने हिंदू-मुस्लिम का राग अलापा है...

Meerut News Today: हिंदू महासभा आने वाले नगर पालिका चुनाव में लड़ने का मन बना रही है। मेरठ नगरपालिका से मेयर पद का उम्मीदवार उतारने के बाद हिंदू महासभा ने हिंदू-मुस्लिम का राग अलापा है। उनका कहना है कि अगर मेयर पद पर उनका उम्मीदवार जीतता है तो वे मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर कर देंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हिंदू महासभा ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए एलान किया है कि वे अलग-अलग जगहों के इस्लामी नामों को भी बदलकर महान हिंदुओं के नाम पर कर दिये जाएंगे। महासभा ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की है, साथ ही गौमाता की रक्षा करना भी उनका ही काम है।

BJP और शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा गया है कि ये पार्टियां अपनी विचारधारा से दूर जा रही हैं। क्योंकि दोनों पार्टियों में दूसरे समुदायों के लोगों की तादाद बढ़ रही है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा, 'अगर हिंदू महासभा को पर्याप्त संख्या में पार्षद मिल जाते हैंऔर मेयर का पद जीत लेते हैं तो मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर कर दिया जाएगा।'

मेरठ जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए हिंदू महासभा के नए अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि, 'संगठन सभी वार्डों में चुनाव लड़ेगा। अग्रवाल ने कहा कि, देशभक्त उम्मीदवारों की पहचान की जाएगी और उन्हें एक वचन देना होगा कि वे संगठन की सोच और नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।'

अपने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा, 'पहला वादा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का है और दूसरा काम यह तय करना है कि हर हिंदू गौ माता की देखभाल करे।' उन्होने कहा कि संगठन धर्मांतरण और मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति को रोकने का काम करेगा।

अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि, 'BJP खुद को हिंदू पार्टी कहती थी लेकिन आज उस पार्टी में दूसरे समाज के लोगों का दबदबा बढ़ रहा है। इसी तरह शिवसेना भी इस्लामिक तुष्टीकरण की राजनीति की तरफ आगे बढ़ रही है।'

Next Story

विविध