Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

दीपक चौरसिया ने लगाया अपना ये पोस्टर तो यूजर्स ने कहा तुम हो पत्रकारों में दलाल नंबर 1

Janjwar Desk
12 Sept 2020 7:49 PM IST
दीपक चौरसिया ने लगाया अपना ये पोस्टर तो यूजर्स ने कहा तुम हो पत्रकारों में दलाल नंबर 1
x
दीपक चौरसिया ने ट्वीटर पर किया सेल्फ प्रमोशन का पोस्टर जारी तो लोगों ने किया ट्रोल...

जनज्वार। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर वे खूब ट्रोल किये जा रहे हैं।


उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'सोशल मीडिया पर मैं अपने पीढ़ी के पत्रकारों में सबसे बाद में आया। लेकिन जब आया आपका आशीर्वाद से छाया। परमपिता से प्रार्थना है कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे। धन्यवाद।'


उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए प्रतीक गुप्ता ने लिखा है, 'रोजगार पर आपकी डिबेट कब आ रही है साहेब?? अपने आप को श्रेष्ठ पत्रकार घोषित कर दिए।'


बेरोजगार Ramiz Beldar ने ट्वीट किया है, 'किसी को घंटा फरक नहीं पड़ता, तुम फिर भी दलाल ही कहलाओगे।'


किसान ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'कव्वा दलाली को छोड़कर मुद्दे की बात कर दलाल।'


शिफा ने ट्वीट किया है, 'पर मैं तुमको गाली देती हूँ, इसलिए फ़ॉलो की हूँ कुत्ता, कुछ भी बकता है कौव्वे।'


अहाना पाठक ने लिखा है, 'तेरी एंगेजमेंट ज्यादा इसलिए हैं क्योंकि तुझे बहुत लोग कॉमेंट्स में गालियां बकते हैं।'


रोफी मोदी ने ट्वीट किया है, 'तुम चाहे जितना स्वामीभक्ति कर लो, तुम्हारे नसीब में यही अवॉर्ड्स है।'


गोदी मीडिया विरोधी नाम के ट्वीट हैंडल ने लिखा है, 'सभी दलालों को पीछे छोड़ते हुए दीपक दलाल नंबर वन पर पहुंचे।'


के...करेगा नाम जाणकर ट्वीटर हैंडल ने लिखा है, 'ये सब उस चंद्रयान वाली ड्रेस के चलते हुआ है...'


सागर टंडन ने ट्वीट किया है, 'ये सेल्फ प्रमोशन है दीपक भाई, अच्छा है और बधाई...लेकिन इससे बचना होगा।


अनिल कुमार यादव ने ट्वीट किया है, 'इसको चूतियापा, दलाली और हरामखोरी में no1 बोलते हैं, जितना अंदभक्तों की तरह काम करेगा उतना ही अंदभक्तों का साथ भी तो मिलेगा...'


नितिन चावड़ा ने ट्वीट किया है, 'जब तू देश के बेरोजगारों एवं किसानों की बात करेंगा तब ही आशीर्वाद और प्रार्थना होगी। तू याद रहे परम पिता तेरी प्रार्थना को मंजूर नहीं है। ये परम पिता को तेरे लिए कोई फुरसद नहीं...'


नरगिस बानो ने ट्वीट किया है, 'सबसे बड़ा बीजेपी का दलाल...'

Next Story

विविध