Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

PM Modi ने Video में बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कसा तंज, कहा- उंट के मुँह में जीरे की तरह है ये 'चुनावी स्टंट'

Janjwar Desk
22 Nov 2022 4:37 PM IST
PM Modi ने Video में बांटे 71 हजार नियुक्ति पत्र तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कसा तंज, कहा- उंट के मुँह में जीरे की तरह है ये चुनावी स्टंट
x

file photo

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रोजगार मेला' कार्यक्रम में Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। इस दौरान PM मोदी ने रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल- ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स लॉन्च किया...

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रोजगार मेला' कार्यक्रम में Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। इस दौरान PM मोदी ने रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल- ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में लगभग 71,056 नियुक्ति पत्र बांटे। वहीं, राज्यसभा MP व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम पर तंज कसते हुए नौकरियों को चुनावी स्टंट करार दिया है।

रोजगार मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संबोधन भी दिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, केंद्र सरकार द्वारा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट के हवाले से कहा कि, 'वोटरों को बरगलाने के लिए आज PM मोदी 71,000 नौकरी-पत्र बाँट रहें हैं। जिस सरकार में 30 लाख पद ख़ाली पड़ें हों, उसके लिए ये "ऊँट के मुँह में जीरे" के सामान है। सालाना 2 करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया था। 8 साल में नौकरियाँ देनी थी 16 करोड़, "चुनावी स्टंट" केवल हज़ारों में।'

PM Modi ने क्या बताई संभावनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं बन रही हैं और ये मौके युवाओं के अपने ही गांव और शहर में बन रहे हैं। हमारे 80 हजार से अधिक स्टार्ट-अप युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहे हैं।

PM ने की थी 10 लाख नौकरी देने की घोषणा

दरअसल, पीएम मोदी ने इस साल जून में 2022 के अंत तक 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। यह भर्ती पीएम मोदी की उसी घोषणा के बाद की जा रही है, जिसमें उन्होंने युवाओं को 10 लाख नौकरी देने की बात की गई थी।

हालांकि इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने की बात जो कही थी, उसपर वह कुछ नहीं बोले। दो करोड़ नौकरियों के अनुसार मोदी की 8 साल की सरकार में अब तक 16 करोड़ युवाओं को नौकरियां मिलनी चाहिये, जो नहीं मिल सकी। कांग्रेस अध्यक्ष ने यही बात अपने ट्वीट में कही है। जयंत चौधरी ने भी अपने ट्वीट के हवाले से लिखा कि, 'रोज नया तमाशा।'

Next Story

विविध