Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मजदूरों का पैसा हड़पने के आरोपी रहे BJP सांसद Ravi Kishan हुए ठगी का शिकार, व्यापारी ने अभिनेता को लगाया करोड़ों का चूना

Janjwar Desk
28 Sept 2022 5:10 PM IST
Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान
x

Ravi Kishan News: रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोकसभा में पेश किया बिल, ट्रोलर्स बोले खुद की हैं 4 औलाद, अब बाटने चले हैं ज्ञान

रविकिशन का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं। आर्थिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने मुंबई व्यापारी के खिलाफ रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है...

BJP MP Ravi Kishan : गोरखपुर की शहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला के 3.25 करोड़ रुपये मुंबई के एक व्यापारी ने हड़प लिए हैं। आरोप है कि सांसद ने दस वर्ष पहले व्यापारी को रुपये उधार दिए थे। व्यापारी पर रुपये लौटाने का दबाव बनाया तो चेक थमा दिए, जो कि अब बाउंस हो गए। सांसद की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मुंबई के व्यापारी जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ रुपये हड़पने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को दिये अपने प्रार्थना पत्र में सांसद रवि किशन ने लिखा है कि वर्ष 2012 में ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग निवासी जैन जितेंद्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे। जब रुपये वापस मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगे। दबाव बनाया गया तो 34-34 लाख रुपये के 12 चेक दे दिए। यह चेक मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे।

सात दिसंबर 2021 को 34 लाख रुपये का चेक एसबीआई की बैंक रोड स्थित शाखा में जमा कराया गया, लेकिन बैंक खाते में रुपये नहीं आए। इसके बाद 16 फरवरी 2022 को बैंक के अधिकारियों ने पत्र लिखकर बताया कि जिस बैंक खाते का चेक दिया गया, उसमें रुपये ही नहीं हैं। लिहाजा, चेक बाउंस हो गया। इस सिलसिले में व्यापारी जैन जितेंद्र रमेश से बात भी की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।

चेक बाउंस होने के बाद से ही अपने रुपये वापस मांग रहे हैं, लेकिन व्यापारी तैयार नहीं है। रविकिशन का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं। आर्थिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने मुंबई व्यापारी के खिलाफ रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया तहरीर के आधार के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

सासंद के जनसंपर्क अधिकारी पवन दुबे ने बताया कि रवि किशन से मुंबई के एक व्यापारी ने 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की है। रवि किशन ने कैंट पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2012 में ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग निवासी जैन जितेंद्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे। जब उन्होंने उससे पैसे वापस करने के लिए कहा, तो उसने रवि किशन को 34 लाख के 12 चेक दिए। यह चेक मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे। जब सांसद ने सात दिसंबर 2021 को भारतीय स्टेट बैंक की बैंक रोड गोरखपुर शाखा में 34 लाख का एक चेक जमा किए, लेकिन पैसे खाते में नहीं आए। इसके बाद 16 फरवरी 2022 को बैंक के अधिकारियों ने बताया कि चेक बाउंस हो गए है। इस मामले में व्यापारी से बात की गई लेकिन जब व्यवसायी पैसा लौटाने को राजी नहीं हुआ तो सांसद ने पुलिस में शिकायत की।

रवि किशन पर भी रूपये हड़पने के आरोप

इसी साल जुलाई में रवि किशन पर मजदूरों ने मजदूरी ना देने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी। इसके बाद रवि किशन ने आनन-फानन में मजदूरी दी थी। दरअसल, मजदूरी ना मिलने के कारण मजदूरों ने उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद गुरु पूर्णिमा के दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता दरबार के दौरान शिकायत कर प्रार्थना पत्र सौंपा था।

अपने प्रार्थना पत्र में मजदूरों ने कहा था, 'हम सभी मजदूरों का परिवार मजदूरी से चलता है। हम लोग मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन चलाते हैं और बेरोजगार हैं। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के रामगढ़ ताल में बने घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, जिसमें उन्हें कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।'

Next Story

विविध