Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Sangeet Som News : '100 विधायकों के बराबर हूं, इलाज करने में देरी नहीं लगेगी', BJP नेता संगीत सोम की धमकी

Janjwar Desk
18 Aug 2022 2:04 PM IST
Sangeet Som News : 100 विधायकों के बराबर हूं, इलाज करने में देरी नहीं लगेगी, BJP नेता संगीत सोम की धमकी
x

Sangeet Som News : '100 विधायकों के बराबर हूं, इलाज करने में देरी नहीं लगेगी', BJP नेता संगीत सोम की धमकी

Sangeet Som News : बीजेपी नेता संगीत सोम ने एक कार्यक्रम में कहा कि गुंडई करने वाले एक-एक को सबक सिखा दूंगा, मैं अब भी 100 विधायकों के बराबर हूं, मेरी ताकत कम नहीं हुई है...

Sangeet Som News : उत्तर प्रदेश में भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर उनका ताजा बयान सुर्खियों में है। बीजेपी नेता संगीत सोम ने एक कार्यक्रम में कहा कि गुंडई करने वाले एक-एक को सबक सिखा दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अब भी 100 विधायकों के बराबर हूं। मेरी ताकत कम नहीं हुई है। बता दें कि संगीत सोम यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में सरधना से जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।

संगीत सोम ने मंच से दी धमकी

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना में 15 अगस्त को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में संगीत सोम लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि आज का ये कार्यक्रम 'एक शाम शहीदों के नाम' और इस कार्यक्रम की व्यवस्था को खराब करने की कोई कोशिश न हो क्योंकि कस्बे के लिए यह इज्जत की बात है। इसमें सभी जाति और धर्म के लोग हिस्सा लेते हैं। हिंदू मुसलमान मिलकर के कार्यक्रम करते हैं।

मैं यहां से गया नहीं हूं अभी...

बता दें कि बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि 'मैं पिछले 3 महीने से देख रहा हूं और मुझे जानकारी भी मिली है कि 10 साल बाद कुछ लोग फिर गुंडई करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मंच के माध्यम से मैं उन लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि मैं यहां से गया नहीं हूं अभी। अगर किसी ने कस्बे में हालात खराब करने की कोशिश की तो आप जानते हैं कि संगीत सोम कस्बे में ही है। गुंडई करने वालों का इलाज करने में देर नहीं लगेगी।'

100 विधायकों के बराबर हु मैं

साथ ही संगीत सोम ने कहा कि कस्बे में सभी हमेशा एकसाथ मिलजुकर रहे हैं, लेकिन इस स्थिति को खराब करने की कोशिश हो रही है। संगीत सोम ने आगे कहा, "जब भी किसी आदमी ने कस्बे में शांति बिगाड़ने की कोशिश की तो आपको पता है कि उनका क्या हाल किया था और अब क्या करूंगा। मेरी ताकत में कमी नहीं आई है। अगर किसी को लगता है कि संगीत सोम ताकत में कमजोर हो गया है तो अभी भी 100 विधायकों के बराबर अकेला हूं मैं।'

Next Story

विविध