Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

आजतक की एंकर श्वेता सिंह की टिप्पणी को शशि थरूर ने बताया सैनिकों का अपमान, कहा मुंह खोलें मोदी

Janjwar Desk
17 Jun 2020 10:38 AM GMT
आजतक की एंकर श्वेता सिंह की टिप्पणी को शशि थरूर ने बताया सैनिकों का अपमान, कहा मुंह खोलें मोदी
x
सरकार की तरफदारी के लिए मीडिया का इस तरह देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों को दोषी ठहराना अस्वीकार्य और अक्षम्य है....

जनज्वार। आजतक की एंकर श्वेता सिंह द्वारा चीनी सैनिकों के हाथों मारे गये सैनिकों पर यह प्रतिक्रिया देना कि इसके लिए सरकार नहीं सेना दोषी है, एक बड़ी बहस खड़ी कर दी है। श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं और अब इस पर कई राजनीतिक, सामाजिक और फिल्मी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है।

श्वेता सिंह का बॉर्डर पर चीनी सेना के अतिक्रमण के लिए बजाय सरकार के सेना को दोषी ठहराने वाला वीडियो शेयर करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया है, 'यह बहुत अपमानजनक है। जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बजाय हमारी सरकार चुप है, जो काफी बुरा है। मीडिया का इस तरह देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों को दोषी ठहराना अस्वीकार्य और अक्षम्य है। इस पर पीएम मोदी को कुछ बोलना चाहिए, मुंह खोलिये मोदी जी।

इससे पहले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी श्वेता सिंह के वीडियो को रिट्वीट किया है। अनुराग कश्यप मोदी की चुप्पी पर पहले ही टिप्पणी कर चुके हैं कि 'आख़िर तक सब देशद्रोही हो जाएँगे और एक ही देशभक्त बचेगा। वो जो गुफा मैं बैठा होगा। Hitler की तरह।'

जेएनयू के पूर्व छात्रनेता कन्हैया कुमार ने मोदी की चीनी हमले में मारे गये सैनिकों की मौत पर चुप्पी पर ट्वीट किया है, 'डंका नहीं बज रहा था, ढ़ोल फट रहा था। जिसे सौंपी हिन्द की ज़िम्मेदारी, वो झूठ बोलकर देश को ठग रहा था।'

इससे पहले भी कन्हैया कुमार ने गोदी मीडिया पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, 'हमारे यहाँ तो 'एंकर' ही सरकार के लिए 'बंकर' का काम कर देते हैं।'

Next Story

विविध