Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला, बोले- सुबह उठें और शीशा देखें, उन्हें दिखाई देगा असली दंगेश

Janjwar Desk
27 Feb 2022 11:09 AM IST
UP Election 2022 : कौन बनेगा यूपी का अगला मुख्यमंत्री
x

कौन बनेगा यूपी का अगला मुख्यमंत्री

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ डबल हुआ है तो भ्रष्टाचार और महंगाई है, जीएसटी का फैसला लिया लेकिन व्यापारी साथियों से पूछना उनका कारोबार बर्बाद हो गया है या नहीं...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में सभी राजीतिक पार्टियों का एक- दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं जुबानी जंग के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के सियासी जंग के बीच बलरामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर लिया है|

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ डबल हुआ है तो भ्रष्टाचार और महंगाई है। जीएसटी का फैसला लिया लेकिन व्यापारी साथियों से पूछना उनका कारोबार बर्बाद हो गया है या नहीं। लॉकडाउन इन्होंने मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया।

सपा के लोगों पर लगाए फर्जी मुकदमे

सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा ने सपा के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवा कर फंसाने का काम किया है। इस अन्याय और अत्याचार के लिए सिर्फ बाबा मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। हम गठबंधन के लोग जातियां बनवाना चाहते हैं। यह क्यों नहीं चाहते हैं। यह इसलिए नहीं देना चाहते हैं क्योंकि यह कागजों पर फर्जी पिछड़े हैं, असली पिछड़े नहीं है।' साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि 'सपा ने तय किया है कि सभी लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। किसानों की सिंचाई के लिए बिजली मुक्त होगी।'

सपा सरकार में गरीब को मिलेगा फ्री इलाज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी ने और आउटसोर्स करकर सारी व्यवस्था बर्बाद कर दी है। सपा सरकार में आउटसोर्स बंद करेंगे परमानेंट नौकरी मिलेगी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो गरीब के लिए फ्री इलाज, फ्री दवाई और एम्बुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे| सपा ने अपने वचन पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर बजट से अलग से पैसा रख करके कॉरपस फंड बना कर 15 दिन में गन्ना भुगतान की व्यवस्था करेंगे|'

सीएम योगी को बताया दंगेश

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 'यूपी में इनवेस्टमेंट मीट हुई बताया गया कि पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए| जनता को बताया गया कि जब ये करार जमीन पर पहुंचेंगे तब मिसाइल से लेकर बम तक यूपी में बनेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ पांच साल में|' साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि 'बाबा मुख्यमंत्री ने हमें दंगेश कहा है| अगर वो सही दंगेश देखना चाहते हैं तो सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें उन्हें असली वाला दंगेश दिखाई देगा| बीजेपी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कारोबार बढ़ेगा लेकिन ना कारोबार बढ़ा ना रोजगार मिला|'

Next Story

विविध