Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने CM योगी के 'गर्मी' वाले बयान पर किया पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

Janjwar Desk
3 Feb 2022 11:49 AM IST
UP Election 2022 :   गऊ और मऊ को सताने वाले 10 मार्च को धुआं—धुआं हो जाएंगे।
x

गऊ और मऊ को सताने वाले 10 मार्च को धुआं-धुआं हो जाएंगे।

UP Election 2022 : सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने पटलवार करते हुए कहा है कि यदि खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं बचेगा, किसी मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा नहीं हो सकती, चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि प्रदेश का मुख्यमंत्री किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है| बता दें कि उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावी (Up Assembly Elections) माहौल में समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है| समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एक दूसरे पर लगातर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं| बता दें कि इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लगातार एक के बाद एक ट्विट करके अखिलेश यादव पर निशाना साधा था और अब अखिलेश यादव ने पटलवार करते हुए अपना जवाब दिया है|

सीएम योगी का बयान

बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता से कहा था कि 'दस मार्च के बाद सबकी गर्मी निकल जाएगी| गुंडे थानों में भीख मांगते दिखाई देंगे|' बता दें सीएम योगी ने यह सब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा को निशाना बनाते हुए कही थी| अब इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है|

अखिलेश यादव का पटलवार

बता दें कि सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने पटलवार करते हुए कहा है कि यदि खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं बचेगा| उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था​ कि जल्द ही गुंडों की गर्मी निकल जाएगी| इस पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि किसी मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा नहीं हो सकती| चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि प्रदेश का मुख्यमंत्री किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है| साथ ही इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए|

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गर्मी निकल जाने वाले तंज पर कहा कि 'जहां तक गर्मी का सवाल है, जिस दिन गर्मी खत्म होगी, हम सब ही मर जाएंगे. लोगों का यदि खून ही गर्म नहीं रहेगा तो वे मर जाएंगे|'

जयंत चौधरी हुए हमलावर

बता दें कि अखिलेश अलावा जयंत चौधरी ने भी सीएम योगी पर हमला बोला है| जयंत चौधरी ने कहा कि किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा को एकजुट होने की जरूरत है| ये सभी मिलकर आगामी दस मार्च को योगी बाबा को कंबल दें और उन्हें गोरखपुर मठ में भेजें| बता दें कि अखिलेश और जयंत पिछले कुछ समय से लगातार भाजपा और योगी को आड़े हाथों ले रहे हैं|

अखिलेश ने कसा तंज

बता दें कि अखिलेश यादव ने मंत्री स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह का टिकट कटने पर भी तंज कसा है| अखिलेश यादव ने कहा है कि पति और पत्नी का उन लोगों ने क्यों टिकट काट दिया| कम से कम दोनों के बीच सुलह तो करवा दें| इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यदि सपा की सरकार बनी तो योगी पर जितने भी आपराधिक मुकदमे दर्ज थे उन सभी के तहत उन पर कार्यवाही की जाएगी|

Next Story

विविध