Begin typing your search above and press return to search.
समाज

आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी कहने वाली कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Janjwar Desk
9 Feb 2021 7:11 AM GMT
आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी कहने वाली कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हुई FIR
x
file photo
कंगना कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को गरियाने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं, किसानों के खिलाफ ट्वीट करने और आंदोलन करने वाले किसानों को 'आतंकवादी' बताने के लिए उनके खिलाफ अब दर्ज करायी गयी है शिकायत...

जनज्वार। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने उल्टे-सीधे बयानों के लिए सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस के बाद ट्वीटर पर खासी सक्रिय हुयीं कंगना अब कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को गरियाने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं। हाल के दिनों में उन्होंने मोदी सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ काफी उटपटांग ट्वीट किए हैं। किसानों के खिलाफ ट्वीट करने और आंदोलन करने वाले किसानों को 'आतंकवादी' बताने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।

गौरतलब है कि पॉपस्टार रिहाना ने भारत के आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि 'कोई इनके बारे में बात क्यों नहीं करता...' इसी ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा था 'कोई इनके बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं ताकि चीन हमारे कमजोर देश पर कब्जा कर सके और इसे चाइनीज कॉलोनी बना सके जैसे उसने अमेरिका को बना लिया है। चुपचाप बैठो तुम मूर्ख, हम लोग तुम मूर्खों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।'

कंगना के किसानों को आतंकवादी बताने वाले इस बयान पर एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, 'कर्नाटक के बेलगावी के एक वकील ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने अपने हालिया ट्वीट में किसानों को आतंकवादी बताया था।'

गौरतलब है कि कंगना के ट्वीट पर काफी लोगों ने उनकी आलोचना की है। बावजूद इसके कंगना ने 'आपत्तिजनक' ट्वीट करना छोड़ा नहीं है। पिछले दिनों ट्विटर ने अपने नियमों का हवाला देते हुए उनके कुछ ट्वीट को डिलीट कर दिया था, जिसके खिलाफ लड़ाई छेड़ते हुए कंगना ने ट्विटर को ही चीन की कठपुतली बता दिया था, जिसे लेकर वह ट्रोल भी हुयी थीं।

Next Story

विविध