Begin typing your search above and press return to search.
समाज

पत्नी की मौत के सदमे में उसकी जलती चिता में कूदकर बुजुर्ग ने दे दी जान

Janjwar Desk
26 Aug 2021 10:15 AM IST
पत्नी की मौत के सदमे में उसकी जलती चिता में कूदकर बुजुर्ग ने दे दी जान
x

बुजुर्ग ने पत्नी की जलती चिता में कूदकर जान दे दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नीलमणि कोने में बैठा रो रहा था, वह काफी देर तक अपनी पत्नी की जलती चिता को देखता रहा, इसके बाद अचानक जलती हुई चिता की ओर दौड़ा और जबतक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते वह जलती हुई चिता पर कूद गया..

जनज्वार। पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का बंधन माना जाता है और दोनों को गाड़ी के दो पहिए कहा जाता है। माना जाता है कि परिवार रूपी गाड़ी के ठीक से चलने के लिए दोनों पहियों में तालमेल और आपसी समझ होना जरूरी है। पति-पत्नी के प्रेम और दोनों के बीच विवाद के भी हजारों उदाहरण भरे पड़े हैं। लेकिन ओडिशा के एक बुजुर्ग को पत्नी की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि उसकी जलती चिता में कूद कर अपनी जान ही दे दी।

वाकया उड़ीसा के कालाहांडी जिले का है। कालाहांडी में एक शख्स ने अपनी पत्नी की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी है। यह घटना जिले के गोलामुंडा प्रखंड इलाके के सिआलजोडी गांव की बताई जा रही है। यहां पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग ने उसके अंतिम संस्कार के दौरान महिला की जलती चिता पर छलांग लगा दी।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं हुई और देखते ही देखते बुजुर्ग अपनी पत्नी की चिता के साथ ही खाक हो गया। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वाले बुजुर्ग शख्स का नाम नीलमणि सबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलमणि की 60 वर्षीय पत्नी रायबरी सबर की मौत बीमारी के कारण हो गई। महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके पति के साथ साथ पड़ोसी, ग्रामीण और चार बेटे शवदाह स्थल पर गए थे। शवदाह स्थल पर महिला का अंतिम संस्कार शुरू हुआ। महिला की चिता में आग लगाई गई।

इसके बाद गांव वाले और बेटे नजदीक के तालाब में स्नान करने चले गए लेकिन नीलमणि शवदाह स्थल के पास ही एक कोने में बैठा रो रहा था। वह काफी देर तक अपनी पत्नी की जलती चिता को देखता रहा। इसके बाद अचानक वह जलती हुई चिता की ओर दौड़ा और जबतक कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, वह जलती हुई चिता पर कूद गया।

चिता की लपटें इतनी तेज थीं कि चाहते हुए भी किसी ने नीलमणि को बचाने की हिम्मत नहीं की। थोड़ी देर में ही नीलमणि की झुलसकर मौत हो गई।

उधर घटना के बाद से नीलमणि के बेटे और अन्य पारिवारिक सदस्य दोहरे सदमे में हैं। महिला की मौत के कारण पूरा परिवार पहले से सदमें में था लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Next Story

विविध