Begin typing your search above and press return to search.
समाज

नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Janjwar Desk
4 March 2021 9:07 AM IST
नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
x
नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक के खिलाफ महिला के साथ मारपीट या आपराधिक बल लगाने का इरादा के तहत मामला दर्ज किया है, इस संबंध में वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज...

जनज्वार, दिल्ली। नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक (मलयालम) एक्टिविस्ट रूबिन डी'क्रूज और केरल राज्य बाल साहित्य संस्थान के पूर्व निदेशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला केरल की एक महिला ने दायर किया था, जो इस समय दिल्ली की रहने वाली है।

महिला ने दावा किया कि यह घटना 2 अक्टूबर, 2020 को हुई थी। उसने एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा था, जिसमें कथित दर्दनाक शारीरिक हमले के बारे में बताया गया था।

उसने लिखा, "मैं हाल में कुछ परेशानियों से गुजर रही हूं। पिछले 25 वर्षों में लोगों में जो आत्मविश्वास और विश्वास पैदा हुआ है, उसे मैंने अपनी जड़ों से तोड़ा है। मैंने कुछ खास लोगों के असली चेहरे देखे, जो फेसबुक का उपयोग करते हैं।"

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी संपादक ने उसे वसंत कुंज इलाके में अपने घर बुलाया, वहीं उसका ऑफिस भी है। पीड़ित अपने एक दोस्त के जरिए रुबीन से मिली थी। वह दिल्ली में किराए के मकान की तलाश में थी। उसे मकान दिलाने में मदद का वादा करते हुए डी'क्रूज़ ने कथित तौर पर उसे अपने घर में बुलाया, जहां उसके साथ छेड़खानी की।

पुलिस का कहना है कि यह घटना बीते साल 10 अक्टूबर की है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में डी'क्रूज से पूछताछ की गई है। उन्होंने पीड़िता का बयान भी दर्ज किया है। जल्द ही मामले की चार्जशीट कोर्ट में दायर की जाएगी।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी, इंजीत प्रताप सिंह ने बताया कि रुबिन डी'क्रूज के खिलाफ धारा 354 (महिला के साथ मारपीट या आपराधिक बल लगाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में फरवरी में वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़ित दोनों, जो विवाहित हैं, एक-दूसरे को जानते हैं। महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story

विविध