Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Ramnagar News : ईद पर इस परिवार की खुशियों को लगा ग्रहण, मासूम बच्ची की बाइक हादसे में हुई मौत

Janjwar Desk
3 May 2022 6:11 PM IST
Ramnagar News : ईद पर इस परिवार की खुशियों को लगा ग्रहण, मासूम बच्ची की बाइक हादसे में हुई मौत
x

Ramnagar News : ईद पर इस परिवार की खुशियों को लगा ग्रहण, मासूम बच्ची की बाइक हादसे में हुई मौत

Ramnagar News : हादसे में बुरी तरह से घायल बच्ची को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया....

Ramnagar News : ईद के मौके पर अपनी सहेलियों के साथ कोसी बैराज (Koshi Barrage) घूमने निकली एक बच्ची को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गए। ईद के दिन हुए इस हादसे से परिवार की ईद की खुशियां काफूर हो गई।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला गुलरघट्टी नई बस्ती निवासी मो. सिकन्दर उर्फ गुल्लू की नौ वर्षीय बेटी अनम ईद की नमाज के बाद अपने परिवार और मोहल्ले की सहेलियों के साथ घूमने के लिए बैराज की ओर जा रही थी। इसी बीच ट्रांसपोर्टनगर के पास बालाजी मंदिर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने अनम को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनम छिटककर सड़क पर दूर जा गिरी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार तीनो लोग मौके से फरार हो गए।

हादसे में बुरी तरह से घायल बच्ची को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद तमाम लोग चिकित्सालय पहुंचना शुरू हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई। जहां पुलिस ने मृतक बच्ची की सहेलियों से घटना को लेकर उनके बयान दर्ज कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। ईद के दिन हुए इस दुखद हादसे के कारण मुहल्ले भर में शोक व्याप्त हो गया है।

दूसरी तरफ पुलिस हादसे की वजह बने फरार बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चेक कर रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार भी गुलरघट्टी के ही रहने वाले हैं।

Next Story

विविध