Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Sudarshan वाले सुरेश चव्हाणके ने Owaisi समेत पूरी मुस्लिम बिरादरी के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी

Janjwar Desk
26 Feb 2022 8:51 AM GMT
upchunav2022
x

(सुदर्शन वाले सुरेश चव्हाणके ने मुस्लिमों के लिए कही अभद्र बात)

सुरेश चव्हाणके अपने बयानो से अक्सर माहौल गर्म करने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन मजाल है कभी मौजूदा सरकार ने उनके बयानो को लेकर किसी तरह कि प्रतिक्रिया तक दी हो...

Sudarshan News के एडिटर इन चीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके सामने योगी आदित्यनाथ भी बैठे हैं। तभी अचानक एक सवाल करते हुए सुरेश चव्हाणके ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी आलोचना हो रही है। चव्हाणके ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत पूरी मुस्लिम बिरादरी के लिए अमर्यादित शब्द बोल डाला।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सामने भगवा कपड़ों में बैठे चव्हाणे ने कहा कि, 'एक छोटे से वायरस (Covid-19) पर आपने काबू पाया। फिर हैदराबाद से 7 फुट उंचा और 3 फुट चौड़ा वायरस आता है जो पूरे सूअरों (मुस्लिम) को साधने की बात कर रहा है...इस पर कैसे कंट्रोल पाएंगे आप?' जिसके बाद योगी कहते हैं कि, 'नहीं एसी कोई बात नहीं है, हमने बड़े-बड़े वायरस पर काबू पाया है।'

इस वीडियो को शेयर कर स्वाति मिश्रा लिखती हैं, 'पत्रकार बना एक व्यक्ति एक सांसद को वायरस बताते हुए एक मुख्यमंत्री से ऐसा सवाल करता है, जिसमें एक समुदाय को सूअर कहकर संबोधित किया जाता है और वो मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं! भारत के सारे नियम कानूनों को धता बताते हुए शायद ये टीवी पर प्रसारित भी हुआ हो।'

बता दें कि सुदर्शन टीवी के एडिटर इन चीफ और मालिक सुरेश चव्हाणके अपने बयानो से अक्सर माहौल गर्म करने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन मजाल है कभी मौजूदा सरकार ने उनके बयानो को लेकर किसी तरह कि प्रतिक्रिया तक दी हो। यही बात यदि कोई मुस्लिम कह देता तो अब तक UAPA लग चुका होता। लेकिन सुदर्शन वाले तो संघी और सरकार के करीबी हैं।

नसीर खान नाम की यूजर लिखती हैं, 'ओवैसी को वाइरस बोला यहां तक ठीक है, उससे उमीद भी यही थी पर वो किन्हें सुवर कहकर संबोधित कर रहा है। वो सब को पता है और अजय सिंग को भी पता है और हमारे देश मे नफरत फैलाने वालों को कितनी छूट मिली है, वो भी दर्शा रहा है।'

Next Story

विविध