Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

OP Rajbhar UP Election 2022 : गुजरातियों ने ऐसा दांव चला मथुरा, अयोध्या और काशी से कट गया टिकट, अब बेचारे योगी कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री, ओपी राजभऱ ने साधा निशाना

Janjwar Desk
5 Feb 2022 5:57 PM IST
Uttar Pradesh Bulldozer News : सरकार को अदालत में लगा देना चाहिए ताला, योगी सरकार पर ओमप्रकाश राजभर ने बोला हमला
x

Uttar Pradesh Bulldozer News : सरकार को अदालत में लगा देना चाहिए ताला, योगी सरकार पर ओमप्रकाश राजभर ने बोला हमला

OP Rajbhar UP Election 2022 : राजभर ने कहा कि योगी अपने बिरादरी के लोगों के भी नहीं हुए। अपने ही जाल में फंस गए बेचारे, केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनने वाले थे लेकिन योगी जी का दांव लग गया और मुख्यमंत्री बन गए....

OP Rajbhar UP Election 2022 : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि प्रदेश में महंगाई एक नंबर पर है, बेरोजगारी एक नंबर है, भ्रष्टाचार एक नंबर है। राजभर ने आगे कहा कि एक पत्रकार ने मिर्जापुर में मिड डे मील (Mirzapur) की हकीकत दिखा दी तो योगी जी ने उसको जेल में डाल दिया।

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि जब ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी बसपा (BSP) में थे तो बसपा की सरकार बनती थी। हम लोग भाजपा (BJP) में आए तो भाजपा की सरकार बनी और अब जब सपा आए हैं तो सपा की सरकार बनेगी।

राजभर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि योगी अपने बिरादरी के लोगों के भी नहीं हुए। अपने ही जाल में फंस गए बेचारे। केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनने वाले थे लेकिन योगी जी का दांव लग गया और मुख्यमंत्री बन गए। फिर सोचने लगे कि अब हम प्रधानमंत्री लायक हो गए और नहीं समझ पाए कि गुजराती क्या सोच रहे हैं।

राजभर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि योगी अपने बिरादरी के लोगों के भी नहीं हुए। अपने ही जाल में फंस गए बेचारे। केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनने वाले थे लेकिन योगी जी का दांव लग गया और मुख्यमंत्री बन गए। फिर सोचने लगे कि अब हम प्रधानमंत्री लायक हो गए और नहीं समझ पाए कि गुजराती क्या सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योगी जी ने इंडिया टुडे और अमेरिका की टाइम्स मैगजीन में अपनी लोकप्रियता छपवानी शुरू कर दी। जब यह खबर मोदी जी और अमित शाह तक पहुंची तो उन्होंने उनको डांटा और बोले कि जल्दी उद्घाटन करो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का। फिर आनन-फानन में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गजया। अभी वहां पर सर्विस रोड नहीं बनी है, शौचालय नहीं है, कोई रेस्टोरेंट नहीं, पेट्रोल पंप नहीं बना है, यहां तक कि कहीं-कहीं रोड भी नहीं बनी है। फिर मोदी जी आए उद्घाटन करने और योगी जी को पैदल कर दिया।

Next Story

विविध