NDTV से इस्तीफे के बाद Ravish Kumar का अंतिम संदेश, मीडिया से लेकर Bollywood तक लोगों के ये हैं रिएक्शन?
Ravish Kumar Leaves NDTV: बुधवार 30 नवंबर को वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से विदा ले ली। रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफा और लंबा संवाद किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की गुलामी से लड़ना है। आपका रवीश कुमार।'
माननीय जनता,
— ravish kumar (@ravishndtv) December 1, 2022
मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।
आपका
रवीश कुमार https://t.co/39BKNJdoro
रवीश कुमार को लेकर कहा जा रहा कि वे अब अपने यूट्यूब चैनल पर तहलका मचाएंगे। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों के अलावा मीडिया के लोगों ने भी रवीश पर चुटकी ली है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीटर पर रवीश कुमार के इस्तीफे को लेकर लिखा, 'चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब Youtube पर उत्पात मचाएंगे।' मनोज के इस ट्वीट पर लोगों ने तमाम प्रतिक्रियाएं दी हैं, यहां तक की यूजर ने रवीश को सबसे ताकतवर पत्रकार भी बताया है।
अरे शुक्ला ये बता पत्रकारिता से क्यों चिढ़ है तुम लोगों को? पत्रकार का धर्म है सरकार से सवाल करना।
— Shams (@shamspnb) November 30, 2022
ये 👇क्लिप देखो शायद तुम्हें पत्रकारिता समझ आ जाए। किसी की भी सरकार थी उसने सवाल पूछे।https://t.co/N2CTVfwlzL
नवभारत टाइम्स में न्यूज की पाठशाला वाले सुशांत सिंहा ने लिखा है, 'पूरी ऊर्जा नरेन्द्र मोदी का करियर खत्म करने में लगाने वाले मसीहा कुमार का खुद का करियर खत्म हो गया।सुना है इस्तीफ़ा ले लिया गया है।मसीहा कुमार,उसके चंपूओं और उसके चम्मच समर्थकों के लिए दुख की घड़ी जो 2014 से शुरू हुई थी उसके खत्म होने के संकेत दिख नहीं रहे। ईश्वर उन्हें शक्ति दे।' इस ट्वीट को लेकर सिंहा को लोग आड़े हाथों ले रहे हैं।
हर फ़िल्म में ऐसे लगता है कि अमरीश पुरी जीतेगा, पूरी फ़िल्म में उसके चमचे आतंक मचाते नज़र आते हैं। लेकिन लास्ट में जीत हीरो की ही होती है। मिस्टर @SushantBSinha इतिहास तुम्हें अमरीश पुरी के एक फुके हुए चमचे की तरह भुला देगा और @ravishndtv को अपने हीरो की तरह याद रखेगा।
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) November 30, 2022
एनडीटीवी के पत्रकार सौरभ शुक्ला ने रवीश की याद में लिखा है, 'सर आप रवीश कुमार के चैनल से हैं न?" रोज़ NDTV का माइक देखकर लोग ये सवाल पूंछते हैं ,हां कहने के बाद लोगों के चेहरों पर सम्मान देखता हूं। "सर रवीश जी को हमारा सलाम कहिएगा,उनके लिए रोज़ दुआ करते हैं " ..अपने जैसे लाखों लोगों की दुआएं और मोहब्बत आप तक पहुँचा रहा हूं @ravishndtv
"सर आप रवीश कुमार के चैनल से हैं न?"
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) December 1, 2022
रोज़ NDTV का माइक देखकर लोग ये सवाल पूंछते हैं ,हां कहने के बाद लोगों के चेहरों पर सम्मान देखता हूं
"सर रवीश जी को हमारा सलाम कहिएगा,उनके लिए रोज़ दुआ करते हैं " ..अपने जैसे लाखों लोगों की दुआएं और मोहब्बत आप तक पहुँचा रहा हूं @ravishndtv
फिल्मकार अशोक पंडित ने बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठी तस्वीर शेयर कर रवीश कुमार पर तंज कसा है, पंडित ने कहा, 'सामने वाली फुटपाथ पर अब रवीश कुमार को बैठा हुआ पाएंगे। इस पर एक यूजर ने लिखा, कम से कम वो देश की सही स्थिति तो बता देंगे।' स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा है, 'प्राइम टाइम टेलीविजन पत्रकारिता की प्यार भरी याद में।' कुणाल ने एक मीम शेयर करते हुए यह बात लिखी है।
KRK ने क्या लिखा है?
केआरके ने रवीश कुमार को सबसे अच्छा जर्नलिस्ट बताया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने भारत में 1930 से 2014 तक न्यूज चैनल का सबसे अच्छा समय देखा है। NDTV आखिरी चैनल था और रवीश कुमार आखिरी पत्रकार थे। लेकिन लोग अब भी कुछ विदेशी चैनल देख सकते हैं, जैसे CNN, BBC आदि।'