Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

NDTV से इस्तीफे के बाद Ravish Kumar का अंतिम संदेश, मीडिया से लेकर Bollywood तक लोगों के ये हैं रिएक्शन?

Janjwar Desk
1 Dec 2022 4:35 AM GMT
NDTV से इस्तीफे के बाद Ravish Kumar का अंतिम संदेश, मीडिया से लेकर Bollywood तक लोगों के ये हैं रिएक्शन?
x
Ravish Kumar Leaves NDTV: बुधवार 30 नवंबर को वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से विदा ले ली। रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है...

Ravish Kumar Leaves NDTV: बुधवार 30 नवंबर को वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से विदा ले ली। रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफा और लंबा संवाद किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की गुलामी से लड़ना है। आपका रवीश कुमार।'

रवीश कुमार को लेकर कहा जा रहा कि वे अब अपने यूट्यूब चैनल पर तहलका मचाएंगे। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों के अलावा मीडिया के लोगों ने भी रवीश पर चुटकी ली है। गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीटर पर रवीश कुमार के इस्तीफे को लेकर लिखा, 'चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब Youtube पर उत्पात मचाएंगे।' मनोज के इस ट्वीट पर लोगों ने तमाम प्रतिक्रियाएं दी हैं, यहां तक की यूजर ने रवीश को सबसे ताकतवर पत्रकार भी बताया है।

नवभारत टाइम्स में न्यूज की पाठशाला वाले सुशांत सिंहा ने लिखा है, 'पूरी ऊर्जा नरेन्द्र मोदी का करियर खत्म करने में लगाने वाले मसीहा कुमार का खुद का करियर खत्म हो गया।सुना है इस्तीफ़ा ले लिया गया है।मसीहा कुमार,उसके चंपूओं और उसके चम्मच समर्थकों के लिए दुख की घड़ी जो 2014 से शुरू हुई थी उसके खत्म होने के संकेत दिख नहीं रहे। ईश्वर उन्हें शक्ति दे।' इस ट्वीट को लेकर सिंहा को लोग आड़े हाथों ले रहे हैं।

एनडीटीवी के पत्रकार सौरभ शुक्ला ने रवीश की याद में लिखा है, 'सर आप रवीश कुमार के चैनल से हैं न?" रोज़ NDTV का माइक देखकर लोग ये सवाल पूंछते हैं ,हां कहने के बाद लोगों के चेहरों पर सम्मान देखता हूं। "सर रवीश जी को हमारा सलाम कहिएगा,उनके लिए रोज़ दुआ करते हैं " ..अपने जैसे लाखों लोगों की दुआएं और मोहब्बत आप तक पहुँचा रहा हूं @ravishndtv

फिल्मकार अशोक पंडित ने बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठी तस्वीर शेयर कर रवीश कुमार पर तंज कसा है, पंडित ने कहा, 'सामने वाली फुटपाथ पर अब रवीश कुमार को बैठा हुआ पाएंगे। इस पर एक यूजर ने लिखा, कम से कम वो देश की सही स्थिति तो बता देंगे।' स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा है, 'प्राइम टाइम टेलीविजन पत्रकारिता की प्यार भरी याद में।' कुणाल ने एक मीम शेयर करते हुए यह बात लिखी है।

KRK ने क्या लिखा है?

केआरके ने रवीश कुमार को सबसे अच्छा जर्नलिस्ट बताया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने भारत में 1930 से 2014 तक न्यूज चैनल का सबसे अच्छा समय देखा है। NDTV आखिरी चैनल था और रवीश कुमार आखिरी पत्रकार थे। लेकिन लोग अब भी कुछ विदेशी चैनल देख सकते हैं, जैसे CNN, BBC आदि।'

Next Story

विविध