Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

Vikram Gokhale Biography Hindi: कंगना के समर्थन में बोलने वाले विक्रम गोखले कौन है? आखिर क्या है मामला?

Janjwar Desk
17 Nov 2021 10:08 AM IST
Vikram Gokhale Biography Hindi: कंगना के समर्थन में बोलने वाले विक्रम गोखले कौन है? आखिर क्या है मामला?
x
Vikram Gokhale Biography Hindi, Vikram Gokhale family, wife, daughter, age, movies, wiki, biography

मोना सिंह की रिपोर्ट

Vikram Gokhale Biography Hindi: विक्रम गोखले प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन फिल्म और रंगमंच अभिनेता हैं। विक्रम मराठी थिएटर और हिंदी फिल्मों, टेलीविजन में अपनी भूमिकाओं के लिए सराहे जाते हैं। वह प्रसिद्ध थियेटर और फिल्म अभिनेता चंद्रकांत गोखले के पुत्र हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1940 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। वे 81 वर्ष के हैं। वरिष्ठ अभिनेता मराठी और हिंदी फिल्म उद्योग का जाना माना चेहरा है। विक्रम गोखले के पिता ही नहीं, उनकी दादी कमलाबाई गोखले और परदादी दुर्गाबाई कामत भी अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रहीं हैं।

गोखले एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, उनके परिवार का ट्रस्ट विकलांग सैनिकों कुष्ठ रोगियों और उनके बच्चों तथा अनाथ बच्चों को शिक्षा और भरण-पोषण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। विक्रम गोखले ने 90 से अधिक फिल्मों, 17 टेलीविजन सीरियलों और वेब सीरीज में काम किया है। वह मराठी फिल्मों में निर्देशक के रूप में भी सक्रिय हैं उनकी पहली निर्देशित मराठी फिल्म आघाट,(2010) है। विक्रम गोखले ने फरवरी 2016 में गले की खराबी की वजह से मंच गतिविधियों से संन्यास ले लिया था। लेकिन फिल्म और टेलीविजन में अभी भी सक्रिय हैं।

उनकी प्रमुख चर्चित फिल्मों में खुदा गवाह, भूलभुलैया अब तक छप्पन और संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम है, जिसमें वे ऐश्वर्या राय के सख्त पिता के रूप में नजर आ चुके हैं।

जानें क्या है मामला

रविवार को प्रसिद्ध हिंदी और मराठी अभिनेता विक्रम गोखले महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने कंगना के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वह कंगना से सहमत हैं, भारत को आजादी भीख में मिली है। क्योंकि स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई, उस समय बहुत से लोग जो उस समय के बड़े नेता थे मूकदर्शक बने रहे, उन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया। गोखले ने कहा कि भाजपा सहित हर राजनीतिक दल विवादों का लाभ उठाने की कोशिश करता है, और वोट बैंक खेलता है। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवसेना और भाजपा को राज्य की बेहतरी के लिए एक साथ आना चाहिए।

विवाद की शुरुआत

पिछले दिनों टाइम्स नाउ के कॉन्क्लेव में बोलते हुए कंगना रनौत ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने मीडिया ही नहीं देश में भी तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि उस समय कुछ नेताओं द्वारा भारत की स्वतंत्रता को भीख के रूप में मांगा गया था, और भारत को असली स्वतंत्रता 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद ही मिली। यह बयान उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार मिलने के तुरंत बाद ही दिया था । बाद में सोशल मीडिया के पोस्ट से मणिकर्णिका अभिनेत्री ने अपना बचाव करते हुए कहा कि अगर वह गलत साबित हुई ,तो अपना पद्मश्री वापस कर देंगी।

आलोचना

अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने विक्रम गोखले का नाम लिए बगैर सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए कहा कि "वरिष्ठता और ज्ञान दो अलग-अलग चीजें हैं" अतुल कुलकर्णी का यह एक वाक्य का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वहीं, स्वरा भास्कर ने कहा कि विक्रम के लिए भी पद्मश्री आता होगा।

विक्रम गोखले माफी मांगे

शिवसेना की चित्रपट सेना सचिव कीर्ति पाठक ने पश्चिम महाराष्ट्र से विक्रम गोखले के बयान का विरोध करते हुए कहा कि, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और विक्रम गोखले का कोई रिश्ता नहीं है। उन्हें कंगना के समर्थन में दिया गया, अपना बयान बयान वापस लेना चाहिए। और स्वतंत्रता सेनानियों से माफी मांगनी चाहिए।

Next Story