Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Imran Khan News : अविश्वास प्रस्ताव में अकेला छोड़ 50 पाकिस्तानी मंत्री लापता, इमरान खान को लगा बड़ा झटका

Janjwar Desk
26 March 2022 12:04 PM IST
चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा, नए प्रधानमंत्री के चुनाव का बहिष्कार करेगी पीटीआई, इमरान खान ने खायी कसम
x

चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा, नए प्रधानमंत्री के चुनाव का बहिष्कार करेगी पीटीआई, इमरान खान ने खायी कसम

Imran Khan News : पाकिस्तान (Pakishtan) में सरकार बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए न केवल सहयोगी दल समस्या बने हुए हैं बल्कि खुद उनके मंत्री भी अब संकट की इस घड़ी में उनका साथ नहीं दे रहें हैं...

Imran Khan News : पाकिस्तान (Pakishtan) में सरकार बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए न केवल सहयोगी दल समस्या बने हुए हैं बल्कि खुद उनके मंत्री भी अब संकट की इस घड़ी में उनका साथ नहीं दे रहें हैं। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की घड़ी करीब आ रही है। वहीं अब सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई (PTI) से जुड़े 50 मंत्रुए अब राजनीतिक मोर्चे से 'लापता' हो गए हैं। ये सभी मंत्री इमरान खान की कैबिनेट और पीटीआई की प्रांतीय सरकारों से जुड़े हुए हैं।

50 संघीय और प्रांतीय लापता

पाकिस्तान अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार 50 संघीय और प्रांतीय विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद से दिखाई नहीं दे रहे हैं। इनमें से 25 संघीय, प्रांतीय सरकारों के सलाहकार और विशेष सहायक हैं। इसके अलावा 4 राज्य मंत्री और 4 सलाहकार हैं। बता दें की यह ताजा घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब सत्तारूढ़ पार्टी के कई मंत्रियों ने चुप्पी साध रखी है, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली 28 मार्च तक स्थगित

माना जा रहा है कि पाकिस्तानी मंत्री अपने पत्ते खोलने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे मंत्री है जो खुलकर इमरान खान का समर्थन कर रहे हैं और उनका पक्ष लगातार रख रहे हैं। इनमें विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सुचना मंत्री फवाद चौधरी, रक्षा मंत्री परवेज खटक और गृह मंत्री रशीद शामिल हैं। इस बीच इमरान खान के खिलाफ संयुक्त विपक्ष द्वारा दायर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार- विमर्श के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली का बहुप्रतीक्षित सत्र 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने संसदीय परंपराओं का हवाला देते हुए सत्र को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। कैसर ने बीते शुक्रवार के सत्र को स्थगित करने की घोषणा करने से पहले कहा था कि 'इससे पहले, साथी सांसदों के निधन के कारण नेशनल असेंबली को सत्र 24 बार स्थगित हो चुका है।' संयुक्त विपक्ष के खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सफलता के लिए आवश्यक संख्या का समर्थन प्राप्त करने के दावों के बीच, नेशनल असेंबली सचिवालय द्वारा गुरुवार रात 41 वें सत्र के लिए 15 सूत्री एजेंडा जारी किया गया था।

इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव

बता दें कि संयुक्त विपक्ष ने 8 मार्च को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था और नेशनल असेंबली सत्र बुलाने के लिए अनुच्छेद 54 (3) के अनुसार 14 दिन की संवैधानिक समय सीमा 21 मार्च को समाप्त हो गई थी। अविश्वास प्रस्ताव के अनुसार 'इस सदन का विचार है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अधिकांश सदस्यों का विश्वास खो दिया है, इसलिए उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।'

Next Story

विविध