Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

New York Fire: अपार्टमेंट में भीषण आग, 9 बच्चे समेत कुल 19 लोगों की मौत

Janjwar Desk
10 Jan 2022 8:13 AM GMT
New York Fire: अपार्टमेंट में भीषण आग, 9 बच्चे समेत कुल 19 लोगों की मौत
x

New York Fire: अपार्टमेंट में भीषण आग, 9 बच्चे समेत कुल 19 लोगों की मौत

New York Fire: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रोन्क्स के एक रिहायशी अपार्टमेंट में रविवार को भीषण आग लग गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 9 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही करीब 63 लोग घायल हुए हैं।

New York Fire: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रोन्क्स के एक रिहायशी अपार्टमेंट में रविवार को भीषण आग लग गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 9 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही करीब 63 लोग घायल हुए हैं।

न्यू यॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने न्यूज़ एजेंसी सीएनएन को बताया, '19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, साथ ही करीब 63 लोग घायल हुए हैं। घायलों की हालत बेहद गंभीर है। यह हमारे इतिहास में सबसे भीषण अग्निकांड में से एक है। जिन लोगों को हमने खो दिया, उनके लिए प्रार्थना करने में मेरे साथ शामिल हों, विशेष रूप से उन 9 बच्चों के लिए जिनकी इस घटना में जान चली गई।'

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 200 गाड़ियां पहुंची थी। न्यूयॉर्क शहर के अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल निग्रो ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'मार्शलों ने भौतिक साक्ष्यों और निवासियों के हवाले से मिली डिटेल्स से निर्धारित किया है कि यह आग एक बेडरूम में एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिक हीटर से शुरू हुई थी।'

इस घटना को न्यूयॉर्क के अब तक के सबसे बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग से घिरे लोग मदद के लिए अपने फ्लोर से हाथ हिलाते रहे। वे आग की लपटों से बुरी तरह से घिर गए थे। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इमारत के पास रहने वाले जॉर्ज किंग ने कहा कि वहां लोग बदहवास थे। मैंने इमारत से धुंआ निकलते देखा। बड़ी संख्या में लोग मदद मांग रहे थे। लोग खिड़कियों से हाथ हिला रहे थे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध