Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

7.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से थर्राया तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर, कई इमारतें जमींदोज

Janjwar Desk
30 Oct 2020 3:05 PM GMT
7.0 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से थर्राया तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर, कई इमारतें जमींदोज
x
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप के कारण अबतक चार लोगों की मौत की खबर है जबकि 120 लोग घायल हुए हैं, इजमिर के मेयर ने जानकारी दी कि 20 इमारतें जमीदोज हो चुकी हैं.....

इस्तांबुल। तुर्की के शहर इजमिर में जबरदस्त भूकंप के बाद कई इमारतों के जमींदोज होने की खबर सामने आ रही है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। ये भूकंप इतना शक्तिशाली था कि तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं। इजमिर देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भूकंप के कारण अबतक चार लोगों की मौत की खबर है जबकि 120 लोग घायल हुए हैं। इजमिर के मेयर ने जानकारी दी कि 20 इमारतें जमीदोज हो चुकी हैं। तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर भेज दिया गया है।

तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, इजमिर में आए भूकंप से प्रभावित हमारे सभी के साथ देश खड़ा है। हमने अपने सभी संबंधित संस्थानों और मंत्रियों के साथ क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाए हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस आपदा के वीडियो साझा कर रहे हैं।





Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story