ममता बनर्जी को ईडी का एक और झटका, शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार

Teacher Recruitment Scam Bengal : तृणमूल कांग्रेस विधायक से पहले मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। अब माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है। वह पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

Update: 2022-10-11 05:36 GMT

ममता बनर्जी को ईडी का एक और झटका, शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार

Teacher Recruitment Scam Bengal : केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) को एक बड़ा झटका दिया है। ईडी ने मंगलवार यानि 11 अक्टूबर को शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam Bengal ) के सिलसिले में टीएमसी विधायक ( TMC MLA Manik Bhattacharya ) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। मामले के सिलसिले में भट्टाचार्य से रात भर पूछताछ करने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

माणिक भट्टाचार्य ( Manik Bhattacharya ) बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष थे। उन्हें जून 2022 में भर्ती घोटाला ( Teacher Recruitment Scam Bengal ) सामने आने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पद से हटा दिया गया था। शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी के बाद गिरफ्तार होने वाले वह टीएमसी के दूसरे हाई-प्रोफाइल विधायक और ममता बनर्जी के करीबी हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है।

माणिक भट्टाचार्य टीएमसी ( TMC MLA Manik Bhattacharya ) के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं। इसके बावजूद भर्ती घोटाला में नाम आने के बाद उन्हें उन्हें पार्टी और मंत्री पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की थी।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि माणिक भट्टाचार्य ( Manik Bhattacharya ) सीबीआई के सामने पेश हों। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां से उन्हें राहत मिली थी। शीर्ष अदालत ने एजेंसी को आदेश दिया था कि अगले किसी निर्णय तक कोई ऐक्शन न लिया जाए।

Teacher Recruitment Scam Bengal : प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भट्टाचार्य को अदालत से जो राहत मिली थी। सीबीआई को लेकर थी लेकिन ईडी अलग एजेंसी है। इसी मामले में ईडी अलग से जांच कर रही है और आर्थिक लेनदेन के मामलों पर उसकी ही नजर है। इसके अलावा अन्य मामलों पर सीबीआई जांच कर रही है। आज माणिक को ईडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। साथ ही ईडी को भी इस मामले में शामिल किया गया है। ईडी की ओर से सितंबर में इस केस में पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी।

Tags:    

Similar News