Jharkhand News : परीक्षा में D ग्रेड दिए जाने से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

Jharkhand News झारखंड के दुमका (Dumka) में प्रेक्टिकल में कम नंबर देना टीचरों को मंहगा पड़ गया, कम नंबरों से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर जमकर पीट दिया...

Update: 2022-09-01 07:00 GMT

Jharkhand News : परीक्षा में D ग्रेड दिए जाने से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

Jharkhand News : अभी तक आपने फेल होने या नम्बर कम आने पर छात्रों की पिटाई तो सुनी होगी लेकिन यह अपने आप में पहला मामला है जब छात्रों द्वारा टीचर की पिटाई की गई। वो भी बाकायदा पेड़ से बांधकर। ये पूरा मामला झारखंड के दुमका (Dumka) का है। जहां प्रेक्टिकल में कम नंबर देना टीचरों को मंहगा पड़ गया। कम नंबरों से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर जमकर पीट दिया।

सोशल मीडिया में झारखंड के दुमका से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे पेड़ से कुछ लोगों को बांधकर पीट रहे है। वीडियो का संज्ञान लेने पर पता चला कि यह घटना सोमवार की है। गोपीकंदर थाना क्षेत्र के सरकारी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उनको परीक्षा में D ग्रेड दिया है, जो कि फेल के बराबर माना जाता है।

Full View

वायरल वीडियो में की सारे छात्र दिख रहे हैं। यह सभी ड्रेस में हैं और माजरा स्कूल के अंदर का। स्कूल परिसर में ही लगे पेड़ में टीचर और क्लर्क रस्सी से बंधे हुए हैं। जिनकी छात्रों द्वारा पिटाई की जा रही है। लेकिन यह नहीं मालूम चल सका कि यह वीडियो किसने बनाया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक रिजल्ट निकलने के बाद फेल हुए बच्चे नाराज हो गए और शिक्षक को पेड़ से बांध दिया। पुलिस प्रशासन के अनुसार उनको जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया तो स्कूल प्रशासन ने कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि अगर बच्चों के खिलाफ शिकायत और पुलिस केस हो जाएगा तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा।

Tags:    

Similar News