Delhi Pollution Updates: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल की हाई लेवल मीटिंग, जानें कितना है आज AQI लेवल

Delhi-NCR Pollution Updates: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सोमवार को वायु प्रदूषण (Air Pollution) में हुए सुधार के बाद एक हाई लेवल बैठक बुलाई है।

Update: 2022-11-07 04:38 GMT

Delhi Pollution Updates: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल की हाई लेवल मीटिंग, जानें कितना है आज AQI लेवल

Delhi-NCR Pollution Updates: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सोमवार को वायु प्रदूषण (Air Pollution) में हुए सुधार के बाद एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। ये बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में होगी। गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने पर बैठक बुलाई गई है।

केंद्र सरकार ने बीते रविवार को ग्रैप स्टेज-4 की पाबंदियों को हटा दिया है। क्योंकि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिली। दिल्ली में स्कूलों को खोलने के लिए बैठक हो रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के अंतिम चरण के तहत हटाए गए केंद्र सरकार के प्रतिबंधों के बाद नए निर्देशों को लेकर एक बैठक करेंगे। दिल्ली में आज AQI बहुत खराब श्रेणी के तहत 326 दर्ज हुआ, सुबह आसमान पर कल के मुकाबले कम धुंध है।

केंद्र ने दिल्ली एनसीआर से हटाया ग्रैप का चरण 4

दिल्ली में होने वाली बैठक में प्राइमरी स्कूलों और सरकार के 50 फीसदी स्टाफ के घर से काम करने के आदेश को रद्द करने पर चर्चा होगी। क्योंकि केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता पैनल ने रविवार को ग्रैप चरण 4 को हटा दिया है। इसमें बीएस 4 से चलने वाले डीजल वाहन और ट्रकों की राजधानी में एंट्री पर रोक थी। तीन दिन पहले ये पाबंदियां लगाई गई थीं। 

Tags:    

Similar News