UP Election 2022 : भरी सभा योगी से बात करने पहुंच गया BJP नेता, सीएम ने सबके सामने डांटकर पीछे भगाया VIRAL VIDEO

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। देव प्रकाश त्रिपाठी लिखते हैं, 'तू किसी और से न हारेगा, तुझको तेरा गुरूर मारेगा। जिसने दस्तार तुझको बक्सा है, तेरा सर भी वही उतारेगा...;

Update: 2021-12-02 06:44 GMT
governance

(भरी सभा में योगी ने अपने ही नेता को डांटकर भगाया)

  • whatsapp icon

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार जनसभाएं करते नजर आ रहे हैं। गोरखपुर की एक जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी अपने ही पार्टी के नेता को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल कार्यक्रम के बीच में ही बीजेपी नेता विभ्राट चंद कौशिक सीएम योगी से कुछ कहने के लिए झुकते हैं तो सीएम उनको फटकारते हुए कहते हैं कि चलिए इस समय नहीं… जाकर बैठिए। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की बात नहीं होगी। इस वीडियो को ट्विटर पर मनीष पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।

वीडियो को ट्वीट करते हुए पांडे ने लिखा, 'कभी कभार भौकाल बनाने के चक्कर मे बेइज्जती हो जाती है। गोरखपुर में नजदीकी दिखाने के चक्कर में भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक सार्वजनिक रूप से पा गए फटकार।' इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। देव प्रकाश त्रिपाठी लिखते हैं, 'तू किसी और से न हारेगा, तुझको तेरा गुरूर मारेगा। जिसने दस्तार तुझको बक्सा है, तेरा सर भी वही उतारेगा।'

हरि श्याम शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि योगी के अंदर ना तो बाबा वाला संयम है और ना ही प्रेम दया नाम की कोई चीज… यूपी की जनता के ऊपर केवल थोप दिए गए हैं। यही कारण है कि बीजेपी के ज्यादातर नेता अंदर ही अंदर बाबा से नाराज हैं, जो 2022 विधानसभा चुनाव में साफ तौर पर देखा जाएगा। ओम दत्त यादव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया,'ये स्वभाव एक संत का कदापि नहीं हो सकता।'

शिवम भट्ट नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – किसी को फोन दे रखा होगा कि जैसे ही कान के पास जाएं फोटो ले लेना…बाद में फेसबुक पर फोटो जाती…मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ आगामी विधानसभा चुनाव और देश-दुनिया के अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए। मगर, ये हो न सका। करण दत्त नाम के यूजर लिखते हैं कि इस तरह से बात करना योगी जी बिल्कुल शोभा नहीं देता।

Tags:    

Similar News