योगी सरकार के 4 साल हुए पूरे, सोशल मीडिया पर जनता ने ऐसे लगाई क्लास
स्वाति 'जेसीबी वाली' नाम की यूजर लिखती हैं कि 'उत्तर प्रदेश की आबादी 20 करोड़, एक महीने में 9 करोड़ को रोज़गार, 2 महीने में सब काम से लग गए। अपने को भी यहिच वाला गांजा मांगता....
जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। आज के शुक्रवार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। साल 2017 में 19 मार्च के दिन योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होंगे। इस दौरान बीजेपी के नेता और खुद सीएम योगी दावा करते हैं कि उन्होंने यूपी में विकास की नई इबारत लिखी है।
राम मंदिर से लेकर तीन तलाक कानून तक तमाम चुनावी वादों को पूरा करने का बीजेपी के नेता दावा करते हैं। लाखों रोजगार देने, अपराध कम होने और किसानों को भरपेट लुटाने का दावा करने वाले योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए एक अखबार में लेख लिखा है। उन्होंने लिखा कि 'चुनौतियों का समंदर और मांझी की जिद। चार साल में यूपी का ऐसा कायाकल्प हो गया है जो पहले कुछ समय तक असंभव माना जाता था। पढ़ें मेरा आलेख...'
योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर यूजर प्रीतम कोठाढ़िया योगी को टैग करते हुए लिखते हैं कि '4 साल में इन्होंने जो काम किया है उसकी एक छोटी सी झलक पेश है। जवाब देने का साहस करें।'
राजेश नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि 'ज्वलंत मुद्दों पर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सर्वे, जनमत सर्वे का बेरोजगारी पर हुए सर्वे की रिपोर्ट जारी, बाबाजी हुए फेल। ये सर्वे 75 जिलों के हर विधानसभा मे चाय, पान, सैलून, दूकानों एवं चौराहों पर किया गया है। दूसरा सर्वे किसानों के मुद्दे पर दो हफ्ते बाद जारी होगा।'
स्वाति 'जेसीबी वाली' नाम की यूजर लिखती हैं कि 'उत्तर प्रदेश की आबादी 20 करोड़, एक महीने में 9 करोड़ को रोज़गार, 2 महीने में सब काम से लग गए। अपने को भी यहिच वाला गांजा मांगता।' स्वाति का ये जवाब योगी आदित्यनाथ के एक महीने में 9 करोड़ लोगों को रोजगार देने के लिए है।
उत्तर प्रदेश की आबादी 20 करोड़ ,
— Swati (JCB Waali ) (@SwatiIKR) March 18, 2021
एक महीने में 9 करोड़ को रोज़गार् ,
2 महीने में सब काम से लग गए।
अपने को भी यहिच वाला गांजा मांगता 😂😂 pic.twitter.com/o4j5fp9Evz
योगेश गुप्ता ने ट्वीट किया है, 'माननीय मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार हमारा हक छीन रही है। युवाओं का जब हक छीना जाता है तब युवा सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह तत्पर हो जाता है। यदि आपने 22000 युवाओं के साथ खिलवाड़ किया तो हम आपकी सरकार के साथ खिलवाड़ कर देंगे।'
गुड़िया लिखती है, 'ये वही उत्तर प्रदेश है ना, जहां रेप हुई बेटियों को पुलिस रात को जला देती है, बाबा आपको मठ में ही होना चाहिए था पॉलिटिक्स में नहीं।'
मोहम्मद तायब ने लिखा है, '30 लाख को रोजाना रोजगार... अरे भाई मतलब कुछ भी...समझ नहीं आ रहा मे कैसे बच गया बिन रोजगार के।'
पूजा ने ट्वीट किया है, 'योगी जी चार साल में ताजमहल का टिकट ₹50 से ₹480 हो गया जो कभी सम्भव ही नहीं था।'