Varanasi News: पीएम मोदी के काशी दौरे पर शिक्षकों को इस काम की मिली ड्यूटी तो पूर्व IAS ने कसा तंज, कहा- आ गये अच्छे दिन

जंगलराज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार, अपराध के संरक्षकों, चंदा चोर, कफ़न चोर, काम चोर, फ़ोटो चोर...जुमलें बाजों की सरकार की सच्चाई जनता जान चुकी है अब ना चलेगी जुमला बाज़ी...

Update: 2021-12-13 08:47 GMT

(मोदी की बनारस यात्रा पर पूर्व IAS ने कसा तंज)

Varanasi News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी (PM Modi In Varanasi) दौरा है। यहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण करने के साथ मां गंगा की आरती भी करेंगे। जाहिर सी बात है कि पीएम यहां यूपी 2022 विधानसभा चुनाव को धार भी देंगे। लेकिन इससे पहले एक सरकारी आदेश पर सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया, साथ ही सभी शिक्षकों को घाटों पर दिए जलाने की ड्यूटी पर लगाया गया था। 

इस मामले को लेकर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'सरकारी स्कूल बंद कर शिक्षकों की ड्यूटी आज घाटों पर दीये जलाने के लिए लगायी गयी है। सरकारी तंत्र और जनता के पैसों से बनी संस्था अब भाजपा के अधीन हैं और सरकारी कर्मचारी अब उनके गुलाम। जब चाहें जैसे चाहें दुरुपयोग करें और मीडिया उनका महिमामंडन करता रहे। अच्छे दिन आ गए।'

सूर्य प्रताप के ट्वीट पर विकास सिंह यादव नामक यूजर लिखते हैं, 'जंगलराज,गुंडाराज,भ्रष्टाचार,अपराध के संरक्षकों... चंदा चोर,कफ़न चोर,काम चोर,फ़ोटो चोर...जुमलें बाजों की सरकार की सच्चाई जनता जान चुकी है अब ना चलेगी जुमला बाज़ी !!'

बाबाजी का ठुल्लू नामक हैंडल से लिखा गया कि, 'गोदी मीडिया बिकाऊ और दलाल मीडिया प्रचार करने में जुटी है ये जनता ही सबक सिखाइगी देश मे बरोजगारी शिक्षा मंहगाई बड़ती जा रही हैं किसान की हत्या करवा रही हैं ऐसे प्रचार में जनता वोट देगी ऐसे काम पर जनता का भला होगा विकास पर बात होनी चाहिए।'

Tags:    

Similar News