सूर्य प्रताप सिंह पर कानपुर में दर्ज हुआ छठा मुकदमा, IAS ने कहा सीधे आतंकवादी घोषित कर दो योगी जी
कल्याणपुर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर एक वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर की थी जिसमें सीएम योगी को लेकर जिक्र किया गया था...
जनज्वार, लखनऊ। कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर एक वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर की थी जिसमें सीएम योगी को लेकर जिक्र किया गया था। ट्वीटर पर शेयर यह वीडियो योगी का कथित टूलकिट बताया गया था।
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ यह एफआईआर रावतपुर के रहने वाले अतुल कुशवाहा ने दर्ज कराई है। पुलिस ने सार्वजनिक रूप से किसी को बदनाम करने की धारा 505 तथा आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज कराने वाले अतुल कुशवाहा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि '30 मई को रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक वॉयस रिकॉर्डिंग ट्विटर पर शेयर की थी। इसमें दो शख्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में ट्वीट करने पर पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं।'
'जिनमें एक शख्स पुनीत सैनी है और दूसरा हिमांशु सैनी उर्फ विकास सैनी।' अतुल के मुताबिक 'इस बातचीत में मेरा नाम लिया गया, जबकि मेरा इन सभी से कोई मतलब नहीं है। अतुल का आरोप है कि उनको बदनाम करने के लिए इन तीनों लोगों ने साजिश रची है।'
अतुल कहते हैं कि 'इसके पुख्ता साक्ष्य उनके पास हैं। तहरीर में अतुल ने सूर्य प्रताप सिंह द्वारा शेयर की गई वॉयस रिकॉर्डिंग का यूआरएल भी दिया है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।'