Gujarat Chunav 2022 : दूसरे चरण के 93 सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त, 5 को डाले जाएंगे वोट, सभी ने किए ​जीत के दावे

Gujarat चुनाव 2022 : पहले चरण में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 19 जिलों की 89 सीटों मतदान एक दिसंबर को हुआ था।

Update: 2022-12-03 12:44 GMT

Gujarat Chunav 2022 : दूसरे चरण के 93 सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त, 5 को डाले जाएंगे वोट

Gujarat चुनाव 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की 93 सीटों पर तीन नवंबर शाम पांच बजे के बाद प्रचार समाप्त हो गया। इसके साथ ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर सियासी गहमागहमी भी थम गया। प्रचार के आख‍िरी द‍िन भी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की। दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होगा। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था। पहले चरण में 63.14 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी।

दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर 2 करोड़ 51 लाख मतदाता 833 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। इन उम्मीदवारों में 69 महिलाएं हैं। 285 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। भाजपा और आप सभी 93 सीटों पर लड़ रही हैं। कांग्रेस ने 3 सीट सहयोगी एनसीपी को दी हैं।

दूसरे चरण में भी कई कद्दावर नेता मैदान में

दूसरे चरण में भी कई बड़े नेताओं की सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें सीएम भूपेंद् पटेल, राज्य के मंत्री ऋषिकेश पटेल, कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल और भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ रहे अल्पेश ठाकोर के अलावा विपक्ष के भी कई नेता शामिल हैं। विपक्ष के नेताओं में विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता सुखराम के अलावा जिग्नेश मेवाणी और भारत सिंह मरवााला जैसे नाम भी शामिल है।

भाजपा के 50 बड़े नेताओं ने चुनाव प्रचार में दिखाई ताकत

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के आखिरी दिन भाजपा के करीब 50 बड़े नेताओं ने रोड शो और रैलियां कीं। इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला और अन्य शामिल रहे। बीजेपी के सभी नेता पीएम मोदी की ओर से परसों और कल अहमदाबाद, बनासकांटा, आणंद आदि इलाकों में किए गए प्रचार के सुरों को आगे बढ़ाया। मोदी के कार्यक्रमों में उमड़ी भारी भीड़ को भाजपा नेता अपनी आगामी जीत का प्रतीक मानकर चल रहे हैं।

कांग्रेस और आप नेताओं ने द‍िखाए दम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से कल आदिवासी जिले अरावली सहित की गई दो रैलियों में आई भीड़ से पार्टी उत्साहित है। खरगे ने कल भी मोदी पर कई निशाने साधे हैं। कांग्रेस की तरफ से जगदीश ठाकोर, शक्ति सिंह गोहिल जैसे नेताओं ने भी आज प्रचार क‍िया। वहीं आप की तरफ से भगवंत मान ने दाहोद में रोड शो के अलावा अन्य जगह भी प्रचार क‍िया। सांसद संजय सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।

61 दलों के 833 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में 61 राजनीतिक पार्टियों के 833 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। इसमें कुल मतदाता 2,51,58,730 हैं जिसमें से पुरुष मतदाता 1,29,26,501 हैं, महिला मतदाता 1,22,31,335 हैं और अन्य मतदाता 894 हैं। मतदान के लिए 26,409 मतदान केंद्र हैं। हम इसमें 37,432 बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 36,157 और VVPAT 40,066 इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान कर्मचारियों की संख्या 1,13,325 हैं।

EC ने की मतदाताओं से बाहर आने की अपील

गुजरात विधानसभा चुनाव पहले चरण में कम मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि शहर के लोग मतदान के लिए बाहर नहीं आ रहे हैं। शहरी उदासीनता की वजह से वोटिंग प्रतिशत में गिरावट हो रही है। आयोग ने गुजरात के मतदाताओं से दूसरे चरण में बड़ी संख्या में बाहर आने की अपील की है।  

Tags:    

Similar News