Gujrat Election 2022: गुजरात से Viral हुआ ये कप और चाय, लोग बोले- बुलडोजर और चाय का तगड़ा मिलन
Gujrat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। शाम पांच बजे तक 93 सीटों के लिए 58.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बुलडोजर बाबा नाम लिखे गिलास में लोग चाय पीते नजर आ रहे हैं...
Gujrat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। शाम पांच बजे तक 93 सीटों के लिए 58.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बुलडोजर बाबा नाम लिखे गिलास में लोग चाय पीते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि चायवाले को मिला बुलडोजर बाबा का साथ।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सोमवार 5 दिसंबर 93 सीटों पर मतदान निपट चुका है। दूसरे चरण के इस चुनाव में 14 मध्य और उत्तरी जिलों की कुल 93 सीट पर मतदान चला। साल 2017 के चुनाव में इन 93 से 51 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था। कांग्रेस ने 39 सीट जबकी तीन सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती थीं।
मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 22 सीट पर जीत मिली थी। वहीं, उत्तर गुजरात में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती तो भाजपा को 14 सीटें ही मिली थीं। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
दूसरे चरण में जिन शेष 93 सीटों पर मतदान होगा, उसके लिए 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य चुनाव निकाय की माने तो 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरे हैं।