महिला एकता मंच ने की अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच कराने की मांग, कहा BJP नेता दुष्यंत गौतम उर्फ गट्टू को बचा रही है धामी सरकार !

अंकिता की हत्या के दिन भाजपा नेता दुष्यंत गौतम उर्फ गट्टू किस जगह पर मौजूद थे, इसका खुलासा उनकी टेलीफोन कॉल लोकेशन से किया जा सकता है, परंतु बीजेपी सरकार उन्हें बचा रही है और बेशर्म भाजपा नेता उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह जन्मदिन की बधाई देकर देश की बेटी अंकिता का मजाक उड़ा रहे हैं...

Update: 2025-12-30 12:27 GMT

रामनगर। महिला एकता मंच द्वारा उत्तराखंड स्थित रामनगर में बहुचर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया।

लखनपुर चौक पर आयोजित सभा का संचालन करते हुए कौशल्या चुनियाल ने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में उर्मिला सनावर की जो वीडियो सामने आया है उसमें वीआईपी के रूप में पूर्व भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम उर्फ गट्टू का नाम उजागर किया गया है। अंकिता की हत्या के दिन वे किस जगह पर मौजूद थे, इसका खुलासा उनकी टेलीफोन कॉल लोकेशन से किया जा सकता है, परंतु बीजेपी सरकार उन्हें बचा रही है और बेशर्म भाजपा नेता उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह जन्मदिन की बधाई देकर देश की बेटी अंकिता का मजाक उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एससी एसटी आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करने की जगह भाजपा नेताओं के हाथों की कठपुतली बन चुका है और महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को जातिवादी रंग देकर अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। जिस समय सल्ट निवासी जगदीश की हत्या की गई उसे समय एससी एसटी आयोग कहां था, जब दलितों को किराए पर कमरा नहीं मिलता, तब यह एससी एसटी आयोग क्यों नहीं बोलता।

Full View

महिला एकता मंच की संयोजिका ललिता रावत ने कहा कि गट्टू का नाम उजागर होने के बादजूद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और समूची भाजपा मौन है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है और जनता की इच्छा के खिलाफ भाजपा सरकार यदि इस मामले को दबाने की कोशिश करेगी तो भाजपा नेताओं का महिलाएं काले झंडे लेकर विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भाजपा सरकार अगर बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।

ऊषा पटवाल ने कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ढकोसला बनकर रह गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार जल्द ही वीआईपी के नाम का खुलासा करे और अंकिता हत्याकांड से संबंधित सबूतों को मिटाने व उसके कमरे में बुलडोजर चलाने के लिए जिम्मेदार भाजपा नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

सभा को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, प्रगतिशील एकता मंच की तुलसी छिम्वाल, एडवोकेट पूरन चंद्र पांडेय, महिला एकता मंच की माया, करणी सेना के सूरज चौधरी आदि ने सम्बोधित किया।

Tags:    

Similar News