रामनगर SDM मालधन में शराब की नई दुकानें बंद करने की घोषणा पर नहीं रहे कायम, महिलाओं ने दी बड़ी चेतावनी

उत्तराखंड में शराब माफिया इतना ताकतवर है कि उसके आगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व उप जिलाधिकारी बेहद कमजोर हैं और वे शराब की नई दुकानें बंद करने की घोषणाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं...

Update: 2025-05-06 12:07 GMT

रामनगर। महिला एकता मंच ने उत्तराखण्ड स्थित रामनगर के मालधन में शराब की दुकान पुनः खोले जाने को मालधन की जनता के साथ विश्वासघात बताते हुए नशा नहीं इलाज दो अभियान पुनः प्रारंभ करने की चेतावनी दी है। आंदोलन की रणनीति के लिए मालधन नंबर दो के पंचायत घर में 7 जनवरी, बुधवार को दिन में 11 बजे से बैठक बुलाई गई है।

महिला एकता मंच ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि 3 मई को रामनगर उप जिलाधिकारी ने मालधन में शराब भट्टी के समक्ष धरनास्थल पर पहुंचकर शराब की दुकान बंद करने की घोषणा करते हुए मौके पर ही शराब की दुकान पर ताला लगा दिया था तथा कच्ची शराब को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ाने की घोषणा भी की थी।

Full View

मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे टेक्नीशियन, चिकित्सकों आदि की नियुक्ति व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के मामले को लेकर उन्होंने 5 मई सोमवार को सीएमएस के साथ बैठक भी निर्धारित की थी। उनके सकारात्मक रुख और आश्वासन पर सर्व सम्मति से धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था।

5 मई को महिला एकता मंच द्वारा उप जिलाधिकारी से सीएमएस के साथ बैठक करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने का संदेश दिया और सीएमएस के साथ निर्धारित बैठक आयोजित नहीं की, परंतु शाम होते होते उपजिलाधिकारी द्वारा मालधन गोपालनगर में शराब की दुकान जनता को विश्वास में लिए बगैर ही गैर कानूनी तरीके से पुनः खोल दी।

इससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड में शराब माफिया इतना ताकतवर है कि उसके आगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व उप जिलाधिकारी बेहद कमजोर हैं और वे शराब की नई दुकानें बंद करने की घोषणाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसी स्थिति में मालथन क्षेत्र को नशे से बचाने के लिए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार करने को लेकर बैठक आयोजित की गई है। विनीता टम्टा ने क्षेत्र की जनता से बैठक में शामिल होने की अपील की है।

Tags:    

Similar News