दुष्प्रचार के खिलाफ बॉलीवुड के 34 प्रोडक्शन हाउसों ने खोला मोर्चा, Republic TV और Times Now पर केस दर्ज

रिपब्लिक टीवी और इस चैनल के अर्नब गोस्वामी व प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ और इसके शीर्ष चेहरे राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ केस दायर किया गया है.....

Update: 2020-10-12 15:31 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाफ दुष्प्रचार को लेकर देश के कई दिग्गज प्रोडक्शन हाउसों ने समाचार चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  इन प्रोडक्शन हाउसेज में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनिल कपूर और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस समेत 34 प्रोडक्शन हाउस हैं जबकि चार प्रमुख एसोसिएशंस भी इसमें शामिल हैं।

यह याचिका बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने के लिए की गई है। याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल रोकने की मांग भी की गई है। इस तरह बॉलीवुड ने एकजुट होकर इन चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

यह केस रिपब्लिक टीवी और इस चैनल के अर्नब गोस्वामी व प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ और इसके शीर्ष चेहरे राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ दायर किया गया है।

Full View

केस करने वालों में द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, द सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, द फिल्म ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल, स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन, आमिर खान प्रोडक्शंस, ऐड-लैब फिल्म्स, अजय देवगन फिल्म्स, आंदोलन फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म ऐंड कम्युनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, बीएसके नेटवर्क ऐंड एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स, क्लीन स्लेट फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, एमे एंटरटेनमेंट ऐंड मोशन पिक्चर्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट, फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस शामिल हैं।

इसके अलावा होम प्रोडक्शन, कबीर खान फिल्म्स, लव फिल्म्स, मैकगफिन पिक्चर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, वन इंडिया स्टोरीज, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रील लाइफ प्रोडक्शंस, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रॉय कपूर प्रोडक्शंस, सलमान खान वेंचर्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस, सिख्या एंटरटेनमेंट, टाइगर बेबी डिजिटल, विनोद चोपड़ा फिल्म्स, विशाल भारद्वाज फिल्म और यशराज फिल्म्स भी केस करने वालों में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News