Bhopal news today: एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाया, दो की मौत, तीन गंभीर, ये है पूरा मामला
Bhopal news today: एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाया, दो की मौत, तीन गंभीर, ये है पूरा मामला;
Bhopal news today: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal suicide) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पिपलानी थाना इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश (Family Consume Poison) की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो लड़कियों ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस नोट में दोनों बेटियों ने किसी बबली नाम की महिला का जिक्र किया है. बताया गया है कि परिवार ने उस महिला से पैसे उधार लिए थे.
पिपलानी इलाके में 25 नवंबर की देर शाम एक ही परिवार के पांच लोगों के जहर खाने के मामले में भोपाल में 'साहूकार गैंग' की अड़ीबाजी सामने आ रही है। इस परिवार को कोई 'बबली गैंग' परेशान कर रही थी। इसके बाद पूरे परिवार ने जहर खा लिया था। सभी को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में छोटी बेटी पूर्वी और संजीव जोशी की मां 67 वर्षीय नंदिनी की मौत हो गई। बाकी तीनों लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। CSP राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक, परिवार ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीया था। दीवारों पर लिखा सुसाइड नोट मिला है। इससे पता चलता है कि परिवार कर्ज में डूबा हुआ था। इनका मकान गिरवी था। इसकी किश्त भी वे नहीं चुका पा रहे थे। जिनसे परिवार ने कर्ज लिया था, वे परेशान कर रहे थे। खुद जहर खाने से पहले इन्होंने अपने पालतू कुत्तों और चूहे को भी जहर दिया था।
मैकेनिक संजीव जोशी के परिवार की इस हालत के लिए साहूकार गैंग की भूमिका सामने आई है। सुसाइड से पहले मैकेनिक की बड़ी बेटी ग्रीष्मा ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सऐप पर मैसेज भेजे थे। इसमें वीडियो, दीवारों पर चिपके सुसाइड नोट और परिवार की एक सेल्फी थी। ग्रीष्मा ने मैसेज में लिखा कि इनको कड़ी सजा होनी चाहिए। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि कोई बबली आंटी उन्हें परेशान कर रही थीं। ग्रीष्मा इंजीनियरिंग कर रही है। वो डेटा सांइटिस्ट बनना चाहती है। उसने लिखा कि ये सब उनके साथ बबली गैंग ने किया है। ग्रीष्मा की छोटी बहन पूर्वी फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी। संजीव के चचेरे भाई डीसी गोशाले ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे नोएडा में रहने वाले कजिन का फोन आया। इसके बाद वे संजीव के घर पहुंचे।
इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि परिवार के सदस्यों ने खुद जहर खाने से पहले दो कुत्तों पर इसका ट्रायल किया था। जब जहर का असर पुख्ता कर लिया, तब परिवार ने जहर खाया।
संजीव जोशी मैकेनिक का छोटा-मोटा काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी अर्चना घर पर ही किराने की दुकान चलाती हैं। बड़ी बेटी ग्रेसिया इंजीनियरिंग पढ़ रही है, जबकि 16 वर्षीय छोटी बेटी पूर्वी स्कूल में पढ़ती है। संजीव की मां नंदिनी जोशी भी साथ ही रहती हैं। पुलिस को परिवार के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें बबली दुबे और एक अन्य महिला के नाम का जिक्र किया गया है। इस परिवार ने इनसे कर्ज ले रखा था। इसके लिए वे उन्हें परेशान कर रही थीं। घर की दीवारों पर परिवार ने सुसाइड नोट लिखा। इसमें कहा गया कि उन्हें इंसाफ चाहिए। इसमें यह भी लिखा कि वे वापस आएंगे। सुसाइड नोट में लिखा गया कि वे मजबूर हैं, लेकिन कायर नहीं। सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए इन्हीं दो महिलाओं को जिम्मेदार बताया गया है। परिवार से एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वे एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।