Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में हुए बस हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम में एक बस के नाले में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 22 गंभीर रूप से घायल हो गए.

Update: 2021-12-15 17:20 GMT

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम में एक बस के नाले में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 22 गंभीर रूप से घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार कुल 47 यात्री सवार थे, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मारे गए प्रत्येक यात्री के लिए 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने अचानक अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.

मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पश्चिमी गोदावरी के जंगारेड्डीगुडेम के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बस अश्वराओपेटा से जंगारेड्डीगुडेम जा रही थी, इसी दौरान जलेरू वागू नहर के पास अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद नहर में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार बताए जा रहे है। इसमें चालक सहित 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती है।

सीएम और राज्यपाल ने जताया दुख

इस दुर्घटना पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने जिला अधिकारियों को घायल लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहीं प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने बस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

बस के शीशे तोड़कर बचाया लोगों को

बस नहर के नहर में गिरने की जानकारी के बाद भारी संख्या में ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए। प्रशासन से पहले ही गांव के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर लोगों को बाहर निकाला। बता दें अश्वराओपेटा से जंगारेड्डीगुडेम की दूरी केवल 26 किमी है। यह बस अपने स्थान पर पहुंचने से कुछ ही किमी दूर थी, तभी अचानक हादसा हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाव की मदद से लोगों को बाहर निकाला। लोगों को बस से निकालने के लिए बस के शीशे भी तोड़ने पड़े।

हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख

बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, "आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."


Tags:    

Similar News