Aakar Patel : एयरपोर्ट पर अमेरिका जाने से रोके गए Amnesty India के पूर्व चीफ, कभी गुजरात दंगों पर लिखी थी रिपोर्ट, मोदी को बताया था 'लापरवाह'
Aakar Patel : एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व चीफ आकार पटेल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया, इससे पहले उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया...
Aakar Patel : गुजरात फाइल्स की लेखिका व पत्रकार राणा अय्यूब (Rana Ayyub) को हाल ही विदेश जाने से रोक दिया गया था। हालांकि बाद में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने उन्हें बाहर जाने की अनुमति दे दी थी। अब खबर है कि एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया (Amnesty International India) के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को भी एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। खबरों के मुताबिक आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया का लेख शेयर करते हुए लिखा- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एक न्यायिक आदेश के बावजूद भारत से बाहर यात्रा करने की अनुमति के बावजूद देश छोड़ने से रोक दिया।
आकार पटेल ने कहा कि मेरे नाम पर लुकआउट नोटिस जारी है क्योंकि मोदी सरकार ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- हम लड़ेगा और हम जीतेगा। हम मरने वाली कौम नहीं। हम जिंदा कौम हैं।
आकार टेल ने कभी प्राइस ऑफ द मोदी ईयर्स नाम की किताब भी लिखी थी। अपनी इस किताब पर चर्चा के दौरान एक वेब चैनल से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लापरवाह और जल्दबाज बताया था। साल 2016 की नोटबंदी और कोरोना काल में देशव्यापी लॉकडाउन का उदाहरण देते हुए उन्होंने दावा किया था कि ये दोनों फैसले कैबिनेटच के सहयोगियों के सलाह के बिना लिए गए थे। वह गुजरात दंगों पर राइट्स एंड रॉन्ग नाम की एक रिपोर्ट में सह-लेखक भी रहे हैं।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा विदेशी विनियमन अधिनियम (FCRA 2010) और आईपीसी के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए दर्ज शिकायत के बाद सीबीआई ने नवंबर 2019 में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया और उसके तीन सहयोगी संस्थाओं इंडियंस फॉर एमनेस्टी इंटरनेशनल ट्रस्ट, एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट, एमनेस्टी इंटरनेशनल साउथ एशिया फाउंडेशन के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप लगाया गया था कि एमनेस्टी इंटरनेशनल यूके ने कथित तौर पर मंत्रालय की मंजूरी के बिना एमनेस्टी इंडिया की संस्थाओं को एफडीआई के तौर पर दस करोड़ का भुगतान किया था।
इसके बाद मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भारत में अपना काम बंद कर दिया था। संस्था का आरोप था कि भारत सरकार बदले के इरादे से उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।