मस्जिद को बम और इमाम को गोली से उड़ाने की धमकी देने वाले को बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार, धार्मिक जुलूस में DJ पर लगी पाबंदी से था गुस्से में

Bareilly News : पर्चे पर मस्जिद को बम से उड़ाने और वहां के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी, जब नमाजियों ने इस पर्चे को पढ़ा तो उनमें दहशत फैल गई....

Update: 2022-09-08 12:29 GMT

Bareilly News: बरेली शहर की जामा मस्जिद को बम और इमाम को गोली से उड़ाने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने धमकी भरा पर्चा मस्जिद पर लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस के राडार पर आए युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मौ. समद नाम का यह युवक धार्मिक जुलूस में डीजे पर लगाई पाबंदी से गुस्से में था, जिस वजह से उसने यह धमकी दी थी।

मालूम हो कि बरेली के किला थाना इलाके में 7 सितंबर को सुबह छह बजे थाना किला की जामा मस्जिद की दीवार पर एक धमकी भरा पर्चा चिपका हुआ पाया गया था। पर्चे पर मस्जिद को बम से उड़ाने और वहां के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी। जब नमाजियों ने इस पर्चे को पढ़ा तो उनमें दहशत फैल गई। पर्चे की चर्चा होने के बाद देखते ही देखते मस्जिद के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।

Bareilly News : जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बरेली में हड़कंप, इमाम को गोली मारने की भी लिखी बात

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर जाकर जांच शुरू की थी। थाना किला पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच की तो 25 वर्षीय मौ. समद पुत्र नसीम अहमद निवासी किला जामा मस्जिद पुलिस के राडार पर आ गया। समद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों के सामने उसने स्वीकार किया कि मस्जिद में पर्चा उसके द्वारा ही लगाया गया था। वजह पूछने पर उसने बताया कि इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में डीजे न बजाने की हिदायत दी थी। इसी बात से गुस्से के कारण उसने यह धमकी भरा पर्चा चिपकाया था।

बहरहाल, समद के अपना जुर्म इकबाल किए जाने के बाद मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News