Adani Enterprises : अडानी एंटरप्राइजेज का सितंबर तिमाही में मुनाफा 117% बढ़कर 461 करोड़ रुपए पहुंचा, आय में 3 गुना बढ़ोतरी
Adani Enterprises : अडानी इंटरप्राइजेज ने बीते गुरुवार को कहा कि सिंतबर तिमाही में उसका समेकित लाभ सालाना आधार पर 117 प्रतिशत से बढ़कर 461 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 202 करोड़ रुपए था...
Adani Enterprises : अडानी इंटरप्राइजेज ने बीते गुरुवार को कहा कि सिंतबर तिमाही में उसका समेकित लाभ सालाना आधार पर 117 प्रतिशत से बढ़कर 461 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 202 करोड़ रुपए था।
अडानी एंटरप्राइसेस की आय में 183 प्रतिशत बढ़ोतरी
अडानी इंटरप्राइजेज की तिमाही के लिए समेकित कुल आय 183 प्रतिशत बढ़कर 38441 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13597 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा है कि आईआरएम और हवाई अड्डे के कारोबार में मजबूत प्रदर्शन के कारण शीर्ष स्तर की वृद्धि का का नेतृत्व किया गया।
तिमाही ने 69 प्रतिशत बढ़ा एबिटा
अडानी समूह के प्रमुख ने बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि तिमाही के लिए एबिटा 69 प्रतिशत बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गया। स्थापित व्यवसायों में प्राथमिक उद्योग आईआरएम ने सालाना आधार पर 422 करोड़ रुपये की तुलना में 1,112 करोड़ रुपये पर एबिटा में 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि मात्रा में 66 प्रतिशत की वृद्धि और कीमतों में सुधार के कारण हुई।
प्राथमिक उद्योगों (खनन सेवाओं) के लिए एबिटा 250 करोड़ रुपये से घटकर 208 करोड़ रुपये और अदानी न्यू इंडस्ट्रीज सप्लाई चेन इकोसिस्टम 87 करोड़ रुपये से घटकर 52 करोड़ रुपये हो गया। वहीं परिवहन और रसद हवाई अड्डों के इनक्यूबेटिंग व्यवसाय ने 493 करोड़ रुपये के एबिटा की सूचना दी है।
अडानी एंटरप्राइजेज तेज कर रहा है बिजनेस इनक्यूबेशन की गति
गौतम अडानी ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज बिजनेस इनक्यूबेशन की गति को तेज कर रहा है और इसकी उल्लेखनीय लगातार सफलता मूल्य निर्माण के लिए अडानी समूह के मौलिक दृष्टिकोण की मजबूती को प्रदर्शित करती है, क्योंकि यह डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी में नवाचार और समान ऊर्जा संक्रमण पर अधिक जोर के माध्यम से क्षेत्र के बाद क्षेत्र को बदल देता है।
अडानी समूह के बयान में कहा गया कि 'हम भारत की विकास गाथा में हमेशा दृढ़ विश्वास रखते हैं और उन्नत, कुशल और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण के अपने मूल दर्शन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो बढ़ते शेयरधारक मूल्य प्रदान करता है।'