Actor Died: 'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान के बाद अब इस एक्टर का हुआ निधन, महज 37 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Actor Died: फिलहाल तो अभिनेता के निधन का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन इतनी छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।

Update: 2022-07-30 04:45 GMT

Sarath Chandran Died: मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबर दर्शकों के लिए आ रही है। बता दें कि मशहूर कॉमेडियन शो भाभी जी घर पर है मैं पिछले काफी समय से अपनी शानदार अदाकारी से लोगों को हंसाते हुए नजर आने वाले मलखान का किरदार निभाने वाले कलाकार दीपेश भान का 41 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को तोड़ कर रख दिया था।

दीपेश भान के गम से इंडस्ट्री अभी पूरी तरह से भरी भी नहीं थी कि एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि केरल के युवा एक्टर सरथ चंद्रन ने भी महज 37 साल की युवावस्था में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है उनके निधन ने एक बार फिर इंडस्ट्री को एक और बड़ा सदमा दे दिया है। युवा कलाकार के निधन की जानकारी मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।


फिलहाल तो अभिनेता के निधन का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन इतनी छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। बता दें कि एक के बाद एक इंडस्ट्री के दो युवा कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। दोनों ने ही अपनी-अपनी फील्ड में लोगों के दिलों में बड़ी पहचान बनाई थी।

गौरतलब है कि एक्टर सरथ के निधन की जानकारी अभिनेता एंटनी वर्गीज ने की है। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता की एक फोटो पोस्ट की है और उस पर RIP लिखा है। यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही कलाकार के चाहने वाले उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बता दें कि इंडस्ट्री के लिए पिछले 8 दिन में यह दूसरा सबसे बड़ा झटका है।

Tags:    

Similar News