LPG Price Hike: मोदी-राज में महंगाई का की मार, पेट्रोल के बाद गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें, जानिए लेटेस्ट रेट

LPG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ है. एलपीजी की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ा दी गई हैं.

Update: 2022-03-22 10:28 GMT

LPG Price Hike: मोदी-राज में महंगाई का की मार, पेट्रोल के बाद गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें, जानिए लेटेस्ट रेट

LPG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही जैसा अंदाजा लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ है. एलपीजी की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ा दी गई हैं. इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे और एक अप्रैल से पहले ही मार्च महीने की 22 तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों को कुछ राहत मिल रही थी, लेकिन आज जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई हैं. बता दें कि पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 6 अक्टूबर 2021 को बदलाव किया गया था.


आज यानी 22 मार्च 2022 से दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये हो गई है, जो पहले 899.50 रुपये थी. वहीं दूसरे मेट्रो शहर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाले गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी, जो आज से 976 रुपये में मिलेगी. इसी तरह लखनऊ में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है और बिहार की राजधानी पटना में घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है. 

बता दें कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद 21 मार्च 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर थीं. घरेलू सिलेंडर ना तो सस्ता हुआ था और न ही महंगा हुआ था. इसके साथ ही इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें भी 140 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई थीं. वहीं, एलपीजी के कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इस बीच अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिला था. 

बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 275 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें केवल 81 रुपये बढ़ी हैं. अब घरेलू सिलेंडर भी आज से 50 रुपये महंगा हो गया है, जिससे आम जनता की जेब पर महंगाई की जबर्दस्त मार पड़ेगी.

Tags:    

Similar News