सुशील मोदी के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी हुए कोरोना संक्रमित, बीजेपी के चुनाव अभियान को झटका

चुनावों के बीच ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी संक्रमित हो चुके हैं तथा पार्टी के कई अन्य स्टार प्रचारक भी मिलते-जुलते सिंप्टम्स से ग्रसित हो जाने के कारण बीमार हो चुके हैं...

Update: 2020-10-24 10:09 GMT

File photo

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार चुनावों के बीच बीजेपी को एक और झटका लग गया है। पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले चुनावों के बीच ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी संक्रमित हो चुके हैं तथा पार्टी के कई अन्य स्टार प्रचारक भी मिलते-जुलते सिंप्टम्स से ग्रसित हो जाने के कारण बीमार हो चुके हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। फड़नवीस ने ट्वीट कर लिखा 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ईश्वर चाहता है कि मैं कुछ समय के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं. मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं आइसोलेशन में हूं. डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे covid19 टेस्ट करवाएं। सभी लोग ध्यान रखें।'


देवेंद्र फडणवीस बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रभारी हैं। वे बिहार में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक भी बनाए गए हैं और वे प्रचार भी कर रहे थे। वे लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे थे और दो दिन पहले ही छपरा जाकर पार्टी की ओर से चुनाव संबन्धित कार्य किया था।

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक सुशील मोदी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। खबर है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी और सैयद शाहनवाज हुसैन भी क्वेरनटाईन हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार चुनावों के बीच चुनावी माहौल में कोरोना की चर्चा तो हालांकि कहीं पीछे छूट गई है और चुनावी सभाओं में भीड़ उमड़ रही है, पर संक्रमण का प्रकोप अभी कहीं गया महीन है। बीते 18 अक्टूबर को कोरोना से पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार की मौत हो गई। वहीं 16 अक्टूबर को कोरोना से बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत का निधन हो गया।

Tags:    

Similar News