Ahmedabad News: मुस्लिम युवक को गरबा में देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की गुंडई, बुरी तरह पीटा, ये है पूरा मामला
Ahmedabad News: अहमदाबाद के गरबा कार्यक्रम में दो मुस्लिम युवकों की विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Ahmedabad News: अहमदाबाद के गरबा कार्यक्रम में दो मुस्लिम युवकों की विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड के पास हो रहे गरबा में दो मुस्लिम युवक किसी गलत मंशा से दाखिल हुए हैं।
सूचना मिलने पर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता गरबा मैदान में पहुंचे। यहां दोनों युवकों से पूछताछ की और कार्यक्रम में आने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। बताया जा रहा है कि इसके बाद गुसाई भीड़ ने उन दोनों युवकों की पिटाई कर दी। वीडियो में पिटाई से एक युवक की कमीज भी फट गई। कुछ लोग युवकों की पिटाई कर रहें हैं। इस बीच कुछ लोग बीचबचाव कराते भी दिख रहें हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में गरबा पंडाल में दो मुस्लिमों को देखकर टूट पड़े VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता
— Nigar Parveen (@NigarNawab) September 28, 2022
क्या यही गुजरात मॉडल है ? जिसको पूरे देश में लागू करने के लिए ये लोग आतुर हैं pic.twitter.com/9fUpu9SI0f
मामले को लेकर पुलिस में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वीडीयो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यक्रम संयोजकों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। बता दें कोरोना के चलते दो साल बाद पूरे गुजरात में नवरात्रि के साथ गरबा का आयोजन हो रहा है। गरबा के आयोजन से पहले ही विहिप और बजरंग दल ने धार्मिक स्थल में दूसरे धर्म के लोगों की एंट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की धमकी दी थी। इसके तहत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कई गरबा मैदानों में अचानक एंट्री करते हुए चेकिंग अभियान चला रहे हैं।