Ajmer : नूपुर शर्मा को धमकाने वाला गौहर चिश्ती गिरफ्तार, ढाई साल पहले अजमेर में CRPF कैम्प का वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था
Ajmer : शुरुआती पूछताछ में अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती के कई कट्टर इस्लामिक संगठनों से ताल्लुक होने की बात सामने आई है।
Ajmer : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) को सर तन से जुड़ा करने की धमकी देने वाले अजमेर ( Ajmer Sharif ) के खादिम गौहर चिश्ती ( Gauhar Chishti ) को पुलिस ने हैदराबाद ( Hyderabad ) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे अजमेर ले आई है। गौहर चिश्ती अजमेर दरगाह का खादिम है। उसने 17 जून को दरगाह के बाहर से सर तन जुदा का नारा दिया था।
गौहर की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी 7 टीमें
इस मामले में पहले तो गौहर चिश्ती ( Gauhar Chishti ) के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन बाद में अजमेर पुलिस ( Ajmer Police ) ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को गौहर के हैदराबाद में होने का इनपुट मिलते ही राजस्थान ( Rajasthan ) पुलिस की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए हैदराबाद रवाना हो गई। चिश्ती को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 7 टीमें बनाई थी। मामला दर्ज होने के बाद वह परिवार सहित फरार था।
शुरुआती पूछताछ में अजमेर दरगाह ( Ajmer Dargah ) के खादिम गौहर चिश्ती के कई कट्टर इस्लामिक संगठनों से ताल्लुक होने की बात सामने आई है। गौहर चिश्ती ( Gauhar Chisti ) मामले में ताजा अपडेट यह है कि सर तन से जुदा करने का नारा देने वाला खादिम गौहर चिश्ती देश विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त है। ढाई साल पहले अजमेर पुलिस ने उसे सीआरपीएफ कैम्प का वीडियो बनाते हुए पकड़ा था लेकिन उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
17 जून के बाद से था एनआईए के रडार पर
अजमेर दरगाह में खादिम गौहर चिश्ती एनआईए ( NIA ) के रडार पर भी है। 17 जून को भाषण देने के बाद वह उदयपुर ( Udaipur ) भी गया था। उदयपुर में कन्हैया लाल हत्या की के बाद अजमेर आ गया था। ऐसे में पुलिस ( Rajasthan Police ) कन्हैया लाल के हत्यारों से चिश्ती के संबंधों पर भी पूछताछ करेगी।
बता दें कि अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 17 जून को एक आपत्तिजनक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा था कि अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा। अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान के मुताबिक गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उसने दरगाह के बाहर 17 जून को आपत्तिजनक नारे लगाए थे। गौहर चिश्ती के बारे में यह भी कहा जाता है कि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों ने उससे मुलाकत भी की थी।