Almora News : गाजियाबाद से पीपलपानी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, कार गिरी खाई में, तीन की मौत - 4 जख्मी
Almora News : गांव पीपलपानी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे इस परिवार की कार भिकियासैंण से आगे 15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी....
Almora News : गाज़ियाबाद से अल्मोड़ा जिले के एक पीपलपानी (Peepalpani) कार्यक्रम में जा रहे एक परिवार के लोगों की कार (Car Accident) अल्मोड़ा जिले (Almora) के तहसील स्याल्दे के बसेडी के पास खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे में चार लोग घायल भी हो गए। सभी घायलों को 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण (Community Health Centre Bhikiyasain) लाया गया। जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ सीएचसी (CHC) में न होने के कारण सभी घायलों को हायर सेंटर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद (Ghaziabad Family) का एक परिवार अल्मोड़ा जिले की तहसील स्याल्दे के देघाट ब्लॉक जा रहा था। आईटन कार संख्या यूपी -14 डीयू -6348 से देघाट के गांव पीपलपानी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे इस परिवार की कार भिकियासैंण से आगे 15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक महिला सहित दो अन्य व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतकों के नाम हेमन्त कोहली (39 वर्ष), चन्नू (37 वर्ष), रश्मि (32 वर्ष) पत्नी चन्दू हैं। जबकि घायलों में विद्या पत्नी हेमन्त कोहली, आरव व उसकी बहन रिया पुत्री हेमन्त कोहली व जानवी पुत्री चन्नू शामिल हैं। कार सवार सभी लोग गाजियाबाद नये बस अड्डे के पास नन्द गांव (Nand Village Ghaziabad) कृष्ण कुन्ज निवासी थे।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है। जबकि सभी मृतकों का पोस्टमार्टम (Postmortem) सीएचसी भिकियासैंण में ही कराने की तैयारी की जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार दीवानगिरी गोस्वामी व राजस्व टीम, एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू करते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला था। सभी लोग देघाट के सनड़भीडा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे।