Aman Chopra की गिरफ्तारी की मांग फिर तेज, दंगा भड़काने और देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं दर्ज है केस, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना
Aman Chopra : अमन ने जहांगीरपुरी हिंसा और राजस्थान में तीन सौ साल पुराने मंदिर को गिराए जाने के मामले पर न्यूज 18 पर अपने शो 'देश नहीं झुकने देंगे' में डिबेट कार्यक्रम किया था.....
Aman Chopra : टीवी एंकर अमन चोपड़ा (Aman Chopra) की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी गिरफ्तारी की मांग के साथ #ArrestAmanChopra टॉप ट्रेंड चल रहा है। अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान बूंदी और डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। उनपर एक शो के जरिए सांप्रदायिक वैमनस्यता बढ़ाने, साजिश रचने और दंगों को भड़काने के अलावा देशद्रोह की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं लेकिन अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दरअसल अमन ने जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpur Violence) और राजस्थान में तीन सौ साल पुराने मंदिर को गिराए जाने के मामले पर न्यूज 18 पर अपने शो 'देश नहीं झुकने देंगे' में डिबेट कार्यक्रम किया था। इस शो में वह राजस्थान में मंदिर गिराए जाने को जहांगीरपुरी का बदला बताते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा। इसके बाद सोशल मीडिया पर अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी की मांग उठी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई, इसलिए ट्विटर पर फिर अरेस्ट अमन चोपड़ा ट्रेंड कर रहा है।
जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ. अजॉय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- नाम है अमन लेकिन फैला रहा अशांति। अरेस्ट अमन चोपड़ा।
ट्विटर यूजर मृगेंद्र सिंह ने राजस्थान पुलिस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए लिखा- एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अमन चोपड़ा को गिरफ्तार नहीं किया गया। क्या आम नागरिक के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। यह आदमी एंकर नहीं समाज को बांटने के साथ ही जहर भरने का कार्य कर रहा है।
टीपू सुल्तान पार्टी ने ट्वीट किया- न्यूज चैनल के जरिए देश में दंगे भड़काने वाले अमन चोपड़ा को गिरफ्तार करें।
लेखक व ब्लॉगर हंसराज मीणा ने लिखा- मैं राजस्थान पुलिस से पूछना चाहता हूं कि अलवर मामले में फर्जी खबर प्रस्तुत करके तनाव का माहौल बनाने वाले नफरती अमन चोपड़ा को गिरफ्तार कब करेगी? क्या अशोक गहलोत सरकार का ऑर्डर नहीं मिला? कानून के ये कौन से अलग-अलग मापदंड हैं? शर्म आनी चाहिए।